इंडियन आर्मी में ग्रुप-C के 194 पदों पर निकली भर्ती,
इस दिन से शुरू होंगे आवेदन, जानिए क्या हो सकता है सैलरी पैकेज...
23 days ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
इंडियन आर्मी ने युवाओं के लिए सुनहरा अवसर प्रदान किया है। सेना ने ग्रुप-C कैटेगरी के 194 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और उम्मीदवारो को आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ही आवेदन कर सकेंगे। आइये जानते हैं आवेदन से इंटरव्यू तक की पूरी जानकारी…
कब से शुरू होंगे आवेदन ? दरअसल इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 4 अक्टूबर, 2025 से शुरू हो रही है। वहीं, जिसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 अक्टूबर, 2025 रखी गई है, इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है।
क्या होगी शैक्षणिक योग्यता ? आपको बता दें कि, जारी पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान और बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं या 12वीं की डिग्री का होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों को यह सलाह दी गई है कि, वे आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन में उपलब्ध सभी विवरण, योग्यता को चेक कर लें।
क्या होगी उमीदवारो की आयु सीमा ? दरअसल इस आवेदन हेतु उम्मीदवारों की न्यूनतम आयुसीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयुसीमा 24 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जा सकती है।
कितनी मिलेगी सैलरी ? जानकारी के मुताबिक आवेदन करने वाले उमीदवारो की बेसिक सैलरी 5200 रुपये से 20,200 रुपये प्रति माह होने वाली है।
चयन प्रक्रिया…
1- लिखित परीक्षा
2- स्किल टेस्ट
3- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
4- मेडिकल एग्जामिनेशन
जानकारी के लिए बता दें कि, उम्मीदवार की योग्यता और चयन प्रक्रिया, आदि से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भी चेक कर सकते हैं।