Maha TAIT Result 2025: महा टीएआईटी का जारी हुआ रिजल्ट…
जानिए कैसे देंखें परिणाम और पूरा प्रोसेस…
1 months ago
Written By: ANIKET PRAJAPATI
महाराष्ट्र में परीक्षा परिषद (MSCE), पुणे द्वारा शिक्षक योग्यता एवं बुद्धिमत्ता परीक्षा (TAIT) 2025 परीक्षा का परिणाम आज 18 अगस्त, 2025 को अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर रही है। लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले कुल 2,11,308 उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mscepune.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। युवको को अब परिणाम चेक और डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और पासवर्ड डालना होगा।
इस दिन हुई थी परीक्षा
महाराष्ट्र TAIT 2025 परीक्षा का आयोजन 24 मई, 2025 को राज्य के अलग-अलग निर्धारित परीक्षा क्षेत्रों में हुआ थी। जिसमे से परीक्षा के लिए कुल 2,28,808 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 2,11,308 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमे से महाराष्ट्र TAIT परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण के लिए योग्य होंगे। जिसमें जिले के अनुसार चयन और सफल उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल किया गया है। सभी चरणों में सफलता हासिल करने वाले उम्मीदवार महाराष्ट्र के विभिन्न सरकारी स्कूलों में शिक्षक के पद पर नियुक्त होंगे।
उम्मीदवारों के लिए अहम नोट्स
बता दे कि, समय पर अपने डॉक्यूमेंट्स जमा न करने वाले उम्मीदवारों के रिजल्ट जारी नहीं किए जाएंगे। साथ ही समय सीमा के बाद देर से जमा किए गए डॉक्यूमेंट्स को जामा नहीं किया जायेगा। योग्य उम्मीदवारों को ऑफिशियल कट-ऑफ मार्क्स को चेक करना चाहिए और भर्ती के आगे के चरणों के लिए आगे बढ़ना चाहते है अगर इन चरणों में जिलेवार चयन और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल हैं। जिन उम्मीदवारों के रिजल्ट रोक दिए गए हैं, TAIT 2025 मेरिट लिस्ट, कट-ऑफ मार्क्स और भर्ती प्रक्रियाओं के अपडेट्स के लिए उम्मीदवारों को नियमित रूप से ऑफिशियल MSEC वेबसाइट mscepune.in पर सलाह दी है।
कैसे करें डाउनलोड ?
अपना रिजल्ट डाउनलोड करने के लिये, सबसे आप पहले ऑफिशियल वेबसाइट mscepune.in पर जाएं। जहां TAIT 2025 Result के लिंक पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर और पासवर्ड/जन्म तिथि दर्ज करें, जिसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। जहां आप अपना रिजल्ट देख कर डाउनलोड करें और उसे सेव करना न भूलें।