नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे में 2162 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी,
जानें क्या है योग्यता और आवेदन की अंतिम तिथि...
24 days ago Written By: अनिकेत प्रजापति
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिस के पदों पर बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती अभियान के तहत 2162 पदों को भरा जाएगा। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और उम्मीदवारो को आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ही आवेदन कर सकेंगे। आइये जानते हैं आवेदन से इंटरव्यू तक की पूरी जानकारी…
कब से शुरू होंगे आवेदन दरअसल इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 3 अक्टूबर, 2025 से शुरू हो रही है वहीं, जिसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 नवंबर, 2025 रखी गई है, इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है।
शैक्षणिक योग्यता बता दें कि, जारी पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान और बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं या 12वीं की डिग्री का होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों को यह सलाह दी गई है कि, वे आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन में उपलब्ध सभी विवरण, योग्यता को चेक कर लें।
उमीदवारो की आयु सीमा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आवेदन हेतु उम्मीदवारों की न्यूनतम आयुसीमा 15 वर्ष और अधिकतम आयुसीमा 24 वर्ष निर्धारित किया गया है। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जा सकती है। वहीं उम्मीदवारों की आयु की गणना 2 नवंबर, 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
कितना है आवेदन शुल्क ? बता दे कि, इस भर्ती के लिये सामान्य वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है। जबकि एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये रखा गया है। साथ ही SC, ST, दिव्यांगजन को शुल्क नहीं देना होगा।
कैसे कर सकते है आवेदन ? उम्मीदवार इस हेतु आवेदन करने के लिये सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
होम पेज पर जाने के बाद संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा, वहां रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन करें।
फिर एक नया पेज खुलेगा, वहां मांगे गए सभी जानकारियों को दर्ज करें।
मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स को सही साइज में अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
फिर फॉर्म को सबमिट कर दें।
लास्ट में फॉर्म का प्रिंट आउट भविष्य के लिए निकाल लें।