असिस्टेंट टीचर के 1100 से अधिक पदों पर भर्ती,
जल्द शुरू होंगे आवेदन...जानिए केसे करें अप्लाई
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने असिस्टेंट टीचर के पदों पर बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती अभियान के तहत 1100 से ज्यादा पदों को भरा जाएगा। यह भर्ती दिल्ली सरकार के अधीन विभिन्न स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए की जा रही है। जिसके लये आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और उम्मीदवार DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ही आवेदन कर सकेंगे।क जानिए पूरा जानकारी…
कब से शुरू होंगे आवेदन
दरअसल इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 17 सितंबर से शुरू हो रही है वहीं, जिसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर 2025 रखी गई है, इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क मे छूट दी गई है। बाकी सभी के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। ऑनलाइन आवेदन जमा करने वाले उम्मीदवारों को आवश्यक शुल्क केवल SBI ई-पे के माध्यम से ही जमा करना होगा।
चयन प्रक्रिया
दरअसल इस चयन प्रक्रिया में एक स्तरीय परीक्षा शामिल है। परीक्षा में 200 अंकों के 200 प्रश्न होंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे तय की गई है। साथ ही परीक्षा के प्रश्न (हिंदी और अंग्रेजी) दोनों ही भाषाओं मे दिए जाएंगे और प्रत्येक बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) के गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक काटे जाएंगे।
कैसे कर सकेंगे आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद उम्मीदवार अपने आपको रजिस्टर करें।
रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें।
आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें।
फॉर्म सबमिशन के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें।