आईटी प्रोफेशनल्स के लिए है ये सुनहरा मौका,
बिना एग्जाम सरकारी बैंक में नौकरी दे रही सरकार, जानें पूरी डिटेल्स...
22 days ago Written By: अनिकेत प्रजापति
सरकारी बैंक में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इस बार आईटी सेक्टर से जुड़े उम्मीदवारों के लिए बिना लिखित परीक्षा नौकरी पाने का मौका आया है। दरअसल, देश के सबसे बड़े और भरोसेमंद सरकारी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक की ओर से भर्तियां निकाली गई है। जिसके तहत एसबीआई को आईटी स्पेशलिस्ट की जरूरत है और इसके लिए स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर का चयन किया जाना है। जिसके लिये ऐसे उमीदवार जो आईटी क्षेत्र में अच्छा-खासा ज्ञान रखते हैं, वो यहां आवेदन कर सकते हैं। तो बैंक की इस भर्ती के लिए क्या है आवेदन प्रक्रिया और इसके लिये क्या-क्या योग्यता होने चाहिए ? आइए इन सभी के बारे में विस्तार से जानते हैं…
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में भर्ती मिली जानकारी के मुताबिक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में बिना एग्जाम के आईटी स्पेशलिस्ट की भर्ती की जा रही है। जिसके लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकर अपना आवेदन भरना होगा। जिसके बाद यहां चयनित उम्मीदवार को डिप्टी (मैनेजर प्रोडक्ट-डिजिटल प्लेटफॉर्म) या फिर मैनेजर (प्रोडक्ट-डिजिटल प्लेटफॉर्म) के पद पर नौकरी मिल सकेगी।
क्या होनी चाहिये योग्यता ? बता दें कि, मैनेजर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बी.ई या बीटेक की डिग्री या फिर मास्टर्स ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन (MCA) की डिग्री कम से कम 60 प्रतिशत अंक के साथ होना अनियार्य है। वहीं कम से कम 5 साल का संबंधित क्षेत्र में अनुभव होना भी जरुरी है। जबकि, डिप्टी मैनेजर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास भी ये ही सभी योग्ताएं होनी चाहिए। लेकिन वर्क एक्सपीरियंस 3 साल का हो फिर भी चलेगा।
उम्मीदवारों की आयु सीमा बता दें कि, मैनेजर पद के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की न्यूनतम आयुसीमा 28 वर्ष और अधिकतम आयुसीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है। जबकि, डिप्टी मैनेजर पद के लिए कम से कम 25 साल और ज्यादा से ज्यादा 32 साल उम्र होनी जरूरी है। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जा सकती है।
कितना है आवेदन शुल्क ? बता दें कि, इस भर्ती के लिये सामान्य वर्ग एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये रखा गया है। साथ ही SC/ST और दिव्यांगजन के लिये ये प्रोसेस निःशुल्क है।
कैसे कर सकते है आवेदन ? ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें…
1- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2- होमपेज पर जाने के बाद संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
3- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, वहां रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन करें।
4- फिर मांगे गए सभी जानकारियों को दर्ज करें।
5- मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स को सही साइज में अपलोड करें।
6- आवेदन शुल्क का भुगतान करे।
7- इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दें।
8- लास्ट में फॉर्म का प्रिंट आउट भविष्य के लिए निकाल लें।