इस बार IIT गुवाहाटी कराएगा GATE परीक्षा…
डबल चांस, तीन साल की वैधता के साथ इस बार Energy Science लाएगा नया मोड़…
25 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर, साइंस और ह्यूमैनिटीज़ जैसे विषयों में मास्टर्स और डॉक्टोरल प्रोग्राम में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली GATE 2026 (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) की कमान इस बार IIT गुवाहाटी ने संभाली है। परीक्षा फरवरी 2026 में चार दिन 7, 8, 14 और 15 फरवरी को आयोजित की जाएगी। हर दिन परीक्षा दो पालियों में होगी पहली पाली सुबह 9:30 से 12:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक की होगी।
इस बार Energy Science नया सेक्शनल पेपर
इस साल GATE में एक खास बदलाव किया गया है। Engineering Sciences (XE) कैटेगरी के अंतर्गत एक नया सेक्शनल पेपर Energy Science (XE-1) शामिल किया गया है। इससे उन छात्रों को फायदा होगा जो ऊर्जा विज्ञान में स्पेशलाइजेशन करना चाहते हैं। कुल मिलाकर, GATE 2026 में 30 टेस्ट पेपर होंगे, जिनमें मुख्य और सेक्शनल दोनों विषयों को कवर किया जाएगा।
एक या दो पेपर की अनुमति, लेकिन तय संयोजन में
पिछले वर्षों की भांति इस बार भी GATE 2026 में उम्मीदवार अधिकतम दो पेपर दे सकते हैं, लेकिन ये पहले से निर्धारित दो-पेपर कॉम्बिनेशन में ही संभव होगा। इससे उम्मीदवारों को अलग-अलग क्षेत्रों में अवसर तलाशने की सुविधा मिलेगी, साथ ही बेहतर स्कोर करने का विकल्प भी रहेगा।
स्कोर की वैधता और इस्तेमाल
GATE का स्कोर रिजल्ट की तारीख से तीन वर्षों तक वैध रहेगा। इस स्कोर के आधार पर छात्र विभिन्न पोस्टग्रेजुएट कोर्सेस और सरकारी कंपनियों (PSUs) की नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। यानी एक बार परीक्षा देकर छात्र अगले तीन साल तक इसके स्कोर का लाभ उठा सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियाँ
GATE 2026 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 25 अगस्त 2025 से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि बिना विलंब शुल्क के 25 सितंबर 2025 रखी गई है। जबकि विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर 2025 है। वहीं इसका रिजल्ट 19 मार्च 2026 को घोषित किया जाएगा। फिलहाल GATE की आधिकारिक वेबसाइट सक्रिय है, लेकिन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी।
परीक्षा पैटर्न में कोई बड़ा बदलाव नहीं
Energy Science विषय को छोड़कर GATE 2026 के परीक्षा पैटर्न में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक पोर्टल को नियमित रूप से चेक करते रहें ताकि किसी भी अपडेट को मिस न करें। GATE 2026 इंजीनियरिंग और विज्ञान के क्षेत्र में करियर बनाने की योजना बना रहे छात्रों के लिए एक सुनहरा मौका है। IIT गुवाहाटी की ओर से आयोजित इस परीक्षा में नए विषय की एंट्री से विकल्प और अवसर दोनों बढ़े हैं।