दिल्ली विकास प्राधिकरण में निकली 1732 पदों पर वैकेंसी,
जानें कौन कैसे कर सकता है अप्लाई
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। हाल ही में दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) कुल 1732 पदों पर भर्ती निकली है। यह भर्ती अलग-अलग श्रेणियों में की जा रही है, जिसमें विभिन्न विभागों और पदों को शामिल किया गया है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 6 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी। जिसके इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 5 नवंबर 2025 तय की गई है।
कौन-कौन कर सकता है अप्लाई ? इन तमाम पोस्ट पर आवेदन करने के लिए अलग-अलग योग्यताएं तय की गई है। जिसमें एलएलबी/प्लानिंग, आर्किटेक्चर में ग्रेजुएशन, बीटेक, एमसीए, इंजीनियरिंग की डिग्री होना अनिवार्य है। हालांकि, योग्यता को लेकर अभी कुछ ही दिनों में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। ऐसे में उम्मीदवार समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट जरूर चेक करते रहें।
कैसे होगा सेलेक्शन ? इन पदों पर अभ्यर्थियों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, टाइपिंग टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। वहीं, भरे हुए उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के मुताबिक हर महीने सैलरी दी जाएगी।
कितनी है रजिस्ट्रेशन फीस ? इस भर्ती के आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 500 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी। वहीं इसके बबाद बदलाव या ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर अधिक जानकारी हासिल कर सकते है।