BFUHS में निकली बंपर भर्ती 174 फैकल्टी पदों पर मौका,
जल्द करें अप्लाई
2 months ago Written By: Aniket Prajapati
टीचिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा मौका आया है। बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (BFUHS), फरीदकोट ने फैकल्टी के कुल 174 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 3 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट bfuhs.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में DNB, किसी भी विषय में मास्टर डिग्री, M.Phil/Ph.D, डेंटल सर्जरी में मास्टर, MS/MD, M.Ch या DM की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा कुछ पदों के लिए अनुभव भी जरूरी रखा गया है।
आवेदन शुल्क
सभी वर्गों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹2360 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, SC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹1180 रुपये तय किया गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के जरिए किया जाएगा। ध्यान दें कि फीस जमा किए बिना आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
उम्मीदवारों की आयु सीमा
उम्मीदवारों की अधिकतम आयु पदों के अनुसार तय की गई है।
प्रोफेसर: अधिकतम आयु 50 वर्ष
एसोसिएट प्रोफेसर: अधिकतम आयु 45 वर्ष
असिस्टेंट प्रोफेसर: अधिकतम आयु 40 वर्ष आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार सबसे पहले यूनिवर्सिटी की वेबसाइट bfuhs.ac.in पर जाएं।
होमपेज पर दिए गए भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
आवेदन फॉर्म में सभी जरूरी जानकारी सही-सही भरें।
मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को निर्धारित साइज में अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।