CSBC ने निकाली बिहार पुलिस में 4128 पदों की भर्ती,
सिर्फ ₹100 में आवेदन कर पाएं सरकारी नौकरी
17 days ago Written By: अनिकेत प्रजापति
Bihar Police Vacancy 2025: बिहार पुलिस में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC) ने कांस्टेबल, जेल वार्डर और चलंत दस्ता सिपाही के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। 6 अक्टूबर से आवेदन लिंक सक्रिय कर दिया गया है और उम्मीदवार 5 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल CSBC की आधिकारिक वेबसाइट पर स्वीकार किए जाएंगे।
कुल 4128 पदों पर होगी भर्ती, देखें पदवार विवरण
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 4128 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें मद्य निषेध सिपाही के 1603, कक्षपाल (जेल वार्डर) के 2417 और चलंत दस्ता सिपाही के 108 पद शामिल हैं। पदों का वेतनमान क्रमशः लेवल-2 से लेवल-3 के बीच निर्धारित किया गया है। यानी चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन के साथ सरकारी सुविधाएं भी मिलेंगी।
12वीं पास उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
मद्य निषेध सिपाही और कक्षपाल के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। वहीं, चलंत दस्ता सिपाही पद के लिए उम्मीदवार के पास इंटरमीडिएट योग्यता के साथ हल्का (LMV) या भारी मोटर वाहन (HMV) का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है।
18 से 25 वर्ष तक के युवा कर सकते हैं अप्लाई
मद्य निषेध और चलंत दस्ता सिपाही पदों के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जबकि कक्षपाल (जेल वार्डर) पद के लिए अधिकतम आयु 23 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों और महिलाओं को सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी।
कैसे करें आवेदन: स्टेप बाय स्टेप गाइड
1- उम्मीदवार सबसे पहले csbc.bihar.gov.in या apply-csbc.com वेबसाइट पर जाएं।
2- Registration लिंक पर क्लिक करें और सभी दिशा-निर्देश पढ़कर डिक्लेरेशन को टिक करें।
3- अब अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जन्मतिथि, जेंडर, श्रेणी, बिहार डोमिसाइल आदि दर्ज करें।
4- सही जानकारी भरने के बाद पूर्वावलोकन (Preview) में विवरण जांचें और कैप्चा भरकर ₹100 शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
5- पेमेंट सफल होने के बाद उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा।
6- इसके बाद Proceed to Application Form पर क्लिक करके शेष विवरण भरें।
7- अभ्यर्थी अपने माता-पिता के नाम, आईडी डिटेल्स और शैक्षणिक योग्यता की जानकारी दर्ज करें।
8- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, सर्टिफिकेट नंबर और जारी तारीख दर्ज करें।
9- अपना पता, आपराधिक घोषणा (क्रिमिनल केस डिक्लेरेशन) और फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करें।
10- फोटो: रंगीन, हाल ही की (2 माह के भीतर), 500 KB तक
11- हस्ताक्षर: काले इंक में, 100 KB तक
12- सभी विवरण जांचने के बाद Submit Applicant पर क्लिक करें।
आवेदन शुल्क: सभी वर्गों के लिए सिर्फ ₹100
इस भर्ती में आवेदन शुल्क सभी श्रेणियों के लिए ₹100 रखा गया है। अभ्यर्थी यह शुल्क नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। ध्यान रहे, भुगतान के बाद किसी भी प्रकार का संशोधन आवेदन फॉर्म में नहीं किया जा सकेगा।