BOM Admit Card 2025 Out: जनरलिस्ट ऑफिसर भर्ती का एडमिट कार्ड जारी,
देखें कब, कहां और कैसे होगी परीक्षा
17 days ago Written By: अनिकेत प्रजापति
बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अहम खबर है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) द्वारा जनरलिस्ट ऑफिसर भर्ती परीक्षा की तारीख तय कर दी गई है। यह परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 (रविवार) को आयोजित की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा में बैठने के लिए हॉल टिकट अनिवार्य है, इसके बिना किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।
500 पदों पर होगी भर्ती
बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा आयोजित यह परीक्षा कुल 500 पदों पर नियुक्ति के लिए ली जा रही है। यह पद बैंक के विभिन्न शाखाओं में जनरलिस्ट ऑफिसर के रूप में होंगे। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करके परीक्षा स्थल, समय और दिशा-निर्देशों की जानकारी ले लेनी चाहिए।
परीक्षा पैटर्न: जानें कैसे होंगे सवाल और कितने होंगे अंक
इस भर्ती परीक्षा में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी जिसमें अंग्रेजी, रीजनिंग, प्रोफेशनल नॉलेज आदि विषयों से संबंधित 150 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी। हर गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी लागू रहेगी। अभ्यर्थियों को पास होने के लिए कम से कम 100 अंक प्राप्त करने होंगे, जिसके बाद उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया
1- सबसे पहले बैंक ऑफ महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाएं।
2- होम पेज पर दिख रहे “Admit Card / Hall Ticket” लिंक पर क्लिक करें।
3- लिंक खुलने के बाद लॉगिन पेज पर जाएं और वहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें।
4- सबमिट करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
5- अब आप इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट भी निकाल लें।
एडमिट कार्ड पर क्या-क्या जानकारी देखें
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उस पर दी गई सभी जानकारी ध्यान से जांच लें। इसमें आपका नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, समय, फोटो, हस्ताक्षर और अन्य जरूरी डिटेल्स सही होनी चाहिए। किसी भी त्रुटि की स्थिति में तुरंत बैंक ऑफ महाराष्ट्र के हेल्पडेस्क से संपर्क करें।
परीक्षा में इन चीजों का रखें खास ध्यान
परीक्षा के दिन उम्मीदवार को एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो आईडी प्रूफ (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी) ले जाना अनिवार्य है। परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग समय से पहले पहुंचें क्योंकि देरी होने पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को परीक्षा केंद्र में लाना सख्त वर्जित है।