Teacher Vacancy 2025: बंद होने वाले हैं 7000+ BPSC स्पेशल शिक्षक भर्ती के आवेदन,
लास्ट डेट बढ़ेगी या नहीं, जानने के लिए क्लिक करें
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Teacher Vacancy 2025: अगर आप सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। बिहार में स्पेशल स्कूल टीचर भर्ती 2025 की आवेदन प्रक्रिया जल्द ही बंद होने वाली है। इस भर्ती के जरिए प्रदेश भर में स्पेशल एजुकेशन की पढ़ाई कराने वाले 7,279 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। आवेदन की आखिरी तारीख 28 जुलाई 2025 है। ऐसे में अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं। बीपीएससी (बिहार लोक सेवा आयोग) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।
इतने पदों पर हो रही है भर्ती
इस बार बीपीएससी की ओर से कक्षा 1 से 8 तक के लिए दो स्तरों पर स्पेशल शिक्षक पदों के लिए भर्तियां की जा रही हैं। इसमें प्राथमिक स्तर यानी कक्षा 1 से 5 के लिए 5,534 पद और उच्च प्राथमिक स्तर यानी कक्षा 6 से 8 के लिए 1,745 पद शामिल हैं। आवेदन प्रक्रिया 2 जुलाई 2025 से शुरू हुई थी और 28 जुलाई को इसका अंतिम दिन है। पिछले कुछ मौकों पर बीपीएससी ने बड़े भर्ती अभियानों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाई है, लेकिन इस बार अब तक ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है। इसलिए उम्मीदवारों को बिना किसी उम्मीद के तुरंत आवेदन कर लेना चाहिए।
जानें क्या होनी चाहिए योग्यता
कक्षा 1 से 5 के लिए उम्मीदवार के पास न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं पास और स्पेशल एजुकेशन में D.El.Ed होना चाहिए। वहीं कक्षा 6 से 8 के लिए स्नातक डिग्री के साथ स्पेशल एजुकेशन में B.Ed. और वैध RCI रजिस्ट्रेशन जरूरी है। साथ ही BSSTET 2023 का पेपर-I या पेपर-II पास होना भी अनिवार्य है।
जानें क्या होगी उम्र और आवेदन शुल्क
1 अगस्त 2025 तक उम्मीदवार की उम्र 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी। आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 750, जबकि SC/ST/महिला/दिव्यांग के लिए 200 है। जिनके पास आधार नहीं है, उन्हें 200 अतिरिक्त देने होंगे।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
उम्मीदवारों को bpsconline.bihar.gov.in पर जाकर पहले OTR (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) करना होगा। फिर Digilocker से डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। इसके बाद New Application टैब पर जाकर जरूरी जानकारियां भरें, डॉक्यूमेंट्स और फीस अपलोड करें और फॉर्म सबमिट करें। कंफर्मेशन पेज को प्रिंट जरूर कर लें।
जानें कितनी होगी सैलरी
इस भर्ती में चयनित शिक्षकों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन मिलेगा। कक्षा 1 से 5 के लिए 25,000 से 28,000 और कक्षा 6 से 8 के लिए 28,000 से 31,000 तक की सैलरी तय की गई है। साथ में HRA, DA, मेडिकल सुविधा और पेंशन जैसी सरकारी नौकरी की सुविधाएं भी मिलेंगी।