बीएसएफ में 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका, 391 पदों पर निकली जीडी कांस्टेबल भर्ती,
जानिए पूरी डिटेल
9 days ago Written By: Aniket Prajapati
देश सेवा का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने जनरल ड्यूटी (GD) कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इस बार स्पोर्ट्स कोटा के तहत 10वीं पास महिला और पुरुष उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। कुल 391 पदों पर भर्ती की जा रही है और आवेदन प्रक्रिया 16 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर 4 नवंबर 2025 तक चलेगी। योग्य उम्मीदवार बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की तारीख बीएसएफ ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया है कि जीडी कांस्टेबल के लिए आवेदन 16 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे 4 नवंबर 2025 की आखिरी तारीख से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें, ताकि अंतिम समय में सर्वर की समस्या से बचा जा सके।
कितने पद और कौन कर सकता है आवेदन इस भर्ती के तहत कुल 391 पदों पर महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। ये भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत की जा रही है, यानी उम्मीदवारों के पास किसी खेल में राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल या प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है।
शैक्षणिक योग्यता आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त खेल प्रतियोगिता में प्रदर्शन का प्रमाण भी देना होगा।
लंबाई और अन्य शारीरिक मापदंड पुरुष उम्मीदवार की लंबाई 170 सेमी होनी चाहिए। महिला उम्मीदवार की लंबाई 157 सेमी होनी चाहिए। अन्य शारीरिक मानकों और छूट से जुड़ी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयु सीमा उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 अगस्त 2025 के अनुसार होगी। सरकारी नियमों के तहत आरक्षित वर्गों को आयु में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क सामान्य (UR) और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को ₹159 आवेदन शुल्क देना होगा। SC/ST और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है।
आवेदन प्रक्रिया
1. सबसे पहले बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं। 2. होमपेज पर ‘Recruitment’ सेक्शन में जाएं और ‘BSF GD Constable Recruitment 2025’ लिंक पर क्लिक करें। 3. नया पेज खुलेगा, जहां रजिस्ट्रेशन करें। 4. मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरें। 5. अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें। 6. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें। 7. आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें।