इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर भर्ती,
6 नवंबर तक करें आवेदन
16 days ago Written By: अनिकेत प्रजापति
नर्सिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका आया है। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (IGMCRI), पुडुचेरी ने नर्सिंग ऑफिसर के ग्रुप-बी पदों पर भर्ती निकाली है। कुल 226 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 6 नवंबर 2025 शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता और आयु सीमा?
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास नर्सिंग में डिग्री (B.Sc Nursing) या GNM डिप्लोमा की डिग्री होना अनिवार्य है। वहीं उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क?
बता दे कि, आवेदन के लिए SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को ₹125 और सामान्य तथा अन्य वर्गों के उम्मीदवारों को ₹250 आवेदन शुल्क देना होगा। शुल्क का भुगतान निर्धारित माध्यम से ही किया जा सकेगा, जिसका विवरण भर्ती नोटिफिकेशन में दिया गया है।
चयन प्रक्रिया?
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन बिना लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इसमें कुल 120 अंकों का मूल्यांकन होगा, जिसमें शैक्षणिक योग्यता, रोजगार कार्यालय पंजीकरण, वरिष्ठता और कोविड-19 ड्यूटी अनुभव को आधार बनाया जाएगा। 50% अंक हायर सेकेंडरी परीक्षा के और 50% अंक नर्सिंग डिग्री या GNM डिप्लोमा के आधार पर दिए जाएंगे।
कैसे करें आवेदन?
बता दें कि, GMCRI नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन मोड में होगी। वहीं उम्मीदवारों को संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। फॉर्म को कैपिटल लेटर्स में सावधानीपूर्वक भरें और आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करें। भरा हुआ फॉर्म और दस्तावेज नीचे दिए पते पर भेजना होगा।