बाराबंकी को मिली खास जोड़ी: IIT कानपुर से पढ़े दो दोस्त बने DM और SP,
पढ़िए IIT से UPSC तक का सफर
6 days ago
Written By: State Desk
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले को एक खास जोड़ी मिल गई है। अब जिले की प्रशासन और पुलिस व्यवस्था की जिम्मेदारी दो ऐसे अफसरों के हाथ में है, जो न सिर्फ पढ़ाई के दिनों से अच्छे दोस्त हैं, बल्कि एक ही कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी कर चुके हैं। आईआईटी कानपुर से पढ़े शशांक त्रिपाठी को जिलाधिकारी (DM) और उनके साथी अर्पित विजयवर्गीय को पुलिस अधीक्षक (SP) बनाया गया है। इन दोनों की तैनाती के बाद पूरे जिले में इस अनोखी जोड़ी की चर्चा जोरों पर है।
आईआईटी कानपुर से लेकर प्रशासन तक का सफर
बाराबंकी के नए एसपी अर्पित विजयवर्गीय राजस्थान के कोटा जिले के कुन्हाड़ी, रिद्धि-सिद्धि नगर के रहने वाले हैं। उनके पिता कमलेश विजयवर्गीय सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं। कोटा से स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद अर्पित ने आईआईटी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की। पढ़ाई के बाद उन्होंने बैंक में नौकरी भी शुरू की, लेकिन उनका सपना हमेशा से सिविल सेवा में जाने का था।
चौथे प्रयास में बने IPS अधिकारी
सिविल सेवा में जाने के लिए अर्पित विजयवर्गीय ने अपनी नौकरी छोड़ दी और UPSC की तैयारी शुरू कर दी। पहले ही प्रयास में उन्होंने प्रीलिम्स पास कर लिया था और चौथे प्रयास में वह 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी बन गए। अब उन्हें बाराबंकी का 82वां पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।
दोस्ती बनी मिसाल
आईआईटी कानपुर से पढ़ाई के दिनों में अर्पित विजयवर्गीय की दोस्ती शशांक त्रिपाठी से हुई थी। शशांक भी उसी कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं। कॉलेज में बनी यह दोस्ती अब जिले की प्रशासनिक व्यवस्था में अहम भूमिका निभाने जा रही है। दोनों अब एक ही जिले में DM और SP की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, जिससे जिले के लोग भी बेहद उत्साहित हैं।
जिले को होगा बड़ा फायदा
नवनियुक्त एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने कहा, “अगर डीएम और एसपी मिलकर अच्छे तालमेल के साथ काम करें, तो जिले को बहुत फायदा होता है। हमारी कोशिश रहेगी कि कानून-व्यवस्था मजबूत हो और अपराधों पर सख्ती से कार्रवाई हो।” अब देखना दिलचस्प होगा कि यह दोस्ती बाराबंकी के विकास और कानून-व्यवस्था में किस तरह से बेहतर परिणाम लेकर आती है। फिलहाल इतना तय है कि बाराबंकी को एक बेहतरीन और समझदार प्रशासनिक जोड़ी मिल चुकी है।