IOB में बंपर भर्ती: 750 पदों पर मौका, 20 अगस्त तक करें आवेदन,
शानदार सैलरी के साथ करियर का सुनहरा मौका
21 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
IOB Recruitment 2025: इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका आया है। बैंक ने अप्रेंटिस समेत कई पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आज यानी 10 अगस्त 2025 से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 20 अगस्त 2025 तय की गई है। इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त 2025 को होगा। उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट iob.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 750 पदों को भरा जाएगा।
योग्यता और आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। आयु सीमा सामान्य और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 20 से 28 वर्ष तय की गई है।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा—
- ऑनलाइन परीक्षा
- लोकल लैंग्वेज में एफिशिएंसी टेस्ट
- पर्सनल इंटरव्यू
ऑनलाइन परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे, जो 100 अंकों के होंगे। परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी। परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार को कैमरे से लैस डिवाइस जैसे लैपटॉप, डेस्कटॉप या स्मार्टफोन का उपयोग करना होगा।
आवेदन शुल्क
- दिव्यांग (PwBD) उम्मीदवारों के लिए शुल्क: ₹472
- महिला एवं अनुसूचित जनजाति (ST) उम्मीदवारों के लिए शुल्क: ₹708
- सामान्य, OBC एवं EWS उम्मीदवारों के लिए शुल्क: ₹944
आवेदन कैसे करें
उम्मीदवार iob.in वेबसाइट पर जाकर IOB Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें। वहां से नोटिफिकेशन पढ़कर, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। अंत में आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें और रसीद सुरक्षित रखें।
महत्वपूर्ण तिथियां
- आवेदन की शुरुआत: 10 अगस्त 2025
- आवेदन की आखिरी तारीख: 20 अगस्त 2025
- परीक्षा तिथि: 24 अगस्त 2025