ISRO VSSC Recruitment 2025: असिस्टेंट से लेकर ड्राइवर और फायरमैन तक,
39 पदों पर निकली वैकेंसी, 10वीं पास भी कर सकते अप्लाई
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
ISRO VSSC Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर आ रही है। दरअसल, इसरो के विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी के विज्ञापन जारी किया है, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया दो दिन बाद यानी 24 सितंबर 2025 से शुरू होगी। जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 8 अक्टूबर 2025 तय की गई है। खास बात ये है,कि इन पदों में कुछ पोस्ट के लिए 10वीं पास उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं। आइए इस भर्ती के बारे में विस्तार से जानते हैं।
पदों की डिटेल्स
बता दें कि इस भर्ती के तहत कुल 39 पदों को भरा जाएगा। इनमें लाइट व्हीकल ड्राइवर-ए के 27 पद, असिस्टेंट (राजभाषा) के 2 पोस्ट, हेवी व्हीकल ड्राइवर-ए- 5 पद, फायरमैन-ए-3 पद और कुक के लिए 2 पद शामिल हैं।
कौन कर सकता है अप्लाई
वहीं योग्यता की बात करें तो ये भर्ती अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग भरा जायगा। जनरल बात करें तो कैंडिडेट्स को 10वीं पास से लेकर कुछ पोस्ट के लिए ग्रेजुएट पास होना अनिवार्य है। साथ ही ड्राइवर के पदों के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस और अनुभव भी जरूरी है। वहीं आवेदन से पहले नोटिफिकेशन को पढ़ना आवश्यक है। इसके अलावा कैंडिडेट्स की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, कुछ कैटगरी वालों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। उमीदवारो की सैलरी की शुरुआत 19,900 से लेकर 63,200 रुपये तक हो सकती है।
कैसे होगा सेलेक्शन
इस भर्ती के लिए आपको लिखित परीक्षा देनी होगी। साथ ही फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर ही भर्ती की जाएगी। आवदेन आप 24 सितंबर से ऑफिशियल वेबसाइट पर कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की फीस की बात करे तो सामान्य, ओबीसी और ईडब्लूएस उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये फीस है। वहीं, एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए ये फीस 400 रुपये है।