HAL में अप्रेंटिस भर्ती 2025, डिप्लोमा होल्डर्स के लिए सुनहरा मौका,
बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी
2 days ago Written By: Aniket Prajapati
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने 2025 के लिए अप्रेंटिस की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आप इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर साइंस या GNM जैसे किसी भी फील्ड से डिप्लोमा होल्डर हैं, तो आपके लिए ये एक शानदार अवसर है। HAL के कोरवा डिवीजन में टेक्निकल औरनॉन-टेक्निकल दोनों ट्रेड्स के लिए वैकेंसी निकली है। खास बात यह है कि चयन पूरी तरह मेरिट के आधार पर होगा, यानी किसी परीक्षा या इंटरव्यू की जरूरत नहीं है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2025 तय की गई है।
क्या है HAL अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम? HAL का कोरवा (अवियोनिक्स डिवीजन) अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल डिप्लोमा होल्डर्स को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग और इंडस्ट्रियल एक्सपीरियंस देने का मौका देता है। यह ट्रेनिंग न सिर्फ आपके स्किल्स को मजबूत बनाती है, बल्कि HAL जैसी टॉप डिफेंस और एविएशन कंपनी में करियर बनाने की दिशा में पहला कदम साबित हो सकती है। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। उम्मीदवारों को पहले NATS पोर्टल (mhrdnats.gov.in) पर रजिस्टर करना होगा और फिर HAL के गूगल फॉर्म को भरना होगा।
कौन कर सकता है आवेदन? टेक्निकल अप्रेंटिस पदों के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल, कंप्यूटर साइंस या IT में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं, नॉन-टेक्निकल ट्रेड्स के लिए GNM (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) में 3 साल का डिप्लोमा या Modern Office Management & Secretarial Practice (MOM & SP) में 2 साल का डिप्लोमा होना जरूरी है। फ्रेशर्स और अनुभवी दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। बेहतर मार्क्स का मतलब है, मेरिट लिस्ट में ज्यादा चांस।
सेलेक्शन प्रोसेस: पूरी तरह मेरिट बेस्ड HAL में सेलेक्शन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और मेरिट बेस्ड है। उम्मीदवारों के डिप्लोमा के मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। न तो कोई लिखित परीक्षा होगी और न ही इंटरव्यू। चयनित उम्मीदवारों की सूची HAL की ऑफिशियल वेबसाइटwww.hal-india.co.in के करियर सेक्शन में जारी की जाएगी। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा, जिसके लिए सभी जरूरी प्रमाणपत्र तैयार रखने होंगे।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की डेट्स चयनित उम्मीदवारों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।
टेक्निकल/नॉन-टेक्निकल ग्रेजुएट अप्रेंटिस: 20 से 22 नवंबर 2025
टेक्निकल/नॉन-टेक्निकल डिप्लोमा अप्रेंटिस: 25 नवंबर से 3 दिसंबर 2025 उम्मीदवारों को अपने मार्कशीट, डिप्लोमा सर्टिफिकेट, फोटो ID और अन्य दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले NATS पोर्टल (mhrdnats.gov.in) पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करें।