लॉ स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी
9 जून तक कर लें ये काम
1 months ago
Written By: ANJALI
अगर आप भी लॉ की पढ़ाई कर है तो आपके लिए एक खुशखबरी है। आज CLAT UG Counselling 2025 की दूसरी प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट रिलीज हो गई है तो अगर आपने भी CLAT 2025 की काउंसलिंग में हिस्सा लिया है तो फटाफट इस वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर अपनी सीट चेक कर लीजए, लेकिन एक बात का ध्यान दें कि 9 जून 2025 तक 20,000 रुपये की कन्फर्मेशन फीस जमा भी करनी होगी, अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आपकी सीट कैंसिल हो सकती है।
दूसरी अलॉटमेंट लिस्ट में क्या है खास?
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) के कंसोर्टियम ने CLAT UG 2025 की दूसरी सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है. ये लिस्ट बताती है कि आपको कौन सी NLU में सीट मिली है, लेकिन ये सीट पक्की करने के लिए आपको 9 जून दोपहर 1 बजे तक कन्फर्मेशन फीस जमा करनी होगी. अगर आपने पहली लिस्ट में सीट फ्रीज नहीं की थी या फ्लोट ऑप्शन चुना था तो ये आपका मौका है अपनी ड्रीम NLU पाने का. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उम्मीदवारों ने लिखा है कि CLAT की दूसरी लिस्ट आ गई, जिन्हें पहली बार में मनपसंद NLU नहीं मिली.उनके लिए ये सुनहरा मौका है. फटाफट चेक करें और फीस जमा करें.
काउंसलिंग का शेड्यूल, डेट्स का रखें ध्यान
CLAT UG 2025 की काउंसलिंग शुरू हो चुकी है। जोकि तीन राउंड्स में हो रही है। बता दें कि दूसरा राउंड शुरू हो चुका है और तीसरा यानी फाइनल राउंड भी जल्द आएगा।
यहां देखें लिस्ट
दूसरी अलॉटमेंट लिस्ट: 4 जून 2025,सुबह 10 बजे
कन्फर्मेशन फीस और फ्रीज/फ्लोट: 4 जून से 9 जून, दोपहर 1 बजे तक
वहीं पहले और दूसरे राउंड में फ्रीज करने वालों की यूनिवर्सिटी फीस: 14 जून, शाम 5 बजे तक जमा होगी।
तीसरी और फाइनल लिस्ट: 20 जून,सुबह 10 बजे जमा होगी।
वहीं फाइनल राउंड की कन्फर्मेशन फीस: 20 जून से 23 जून, दोपहर 1 बजे तक जमा होगी।
बता दें कि पहली लिस्ट 26 मई 2025 को रिलीज हुई थी और वहीं अब दूसरी लिस्ट के साथ हजारों स्टूडेंट्स को अपनी पसंद की NLU मिलने की उम्मीद है।
कैसे चेक करें सीट
अगर आपको अपनी सीट चेक करनी है तो नीचे दिए इन स्टेप्स को फॉलो करो-
सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं: consortiumofnlus.ac.in पर लॉग इन करें।
इसके बाद अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉग इन करें।
उसके बाद Second Provisional Allotment List पर क्लिक करें।
और फिर लिस्ट डाउनलोड करें और अपना नाम,रैंक और NLU चेक करें.
इसके बाद अगर आपको सीट मिली है तो 9 जून तक 20,000 रुपये जमा करें।
और यदि आपने फीस टाइम पर नहीं भरी तो आपकी सीट कैंसिल हो जाएगी और आप अगले राउंड्स से भी बाहर हो सकते हैं।