तमिलनाडु में हेल्थ इंस्पेक्टर के 1429 पदों पर भर्ती, जानें योग्यता,
सैलरी और आवेदन प्रक्रिया
2 months ago Written By: Aniket Prajapati
सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। तमिलनाडु मेडिकल सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड (MRB) ने हेल्थ इंस्पेक्टर के 1429 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 नवंबर 2025 तय की गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mrb.tn.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता कौन कर सकता है आवेदन इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने बायोलॉजी या बॉटनी और जूलॉजी विषयों के साथ 12वीं कक्षा पास की होनी चाहिए। इसके अलावा, S.S.L.C स्तर पर तमिल भाषा एक विषय के रूप में पास होना जरूरी है। साथ ही, उम्मीदवार के पास सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं निवारक चिकित्सा निदेशक द्वारा जारी दो वर्षीय मल्टी-पर्पज हेल्थ वर्कर (पुरुष)/हेल्थ इंस्पेक्टर/सैनिटरी इंस्पेक्टर कोर्स का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।
आयु सीमा और छूट उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है। अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है, यानी इस पद के लिए ऊपरी उम्र की कोई पाबंदी नहीं है। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन की अंतिम तारीख न चूकें यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है जो हेल्थ डिपार्टमेंट में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं। आवेदन प्रक्रिया 16 नवंबर 2025 तक ही खुलेगी, इसलिए देर न करें और जल्द से जल्द आवेदन कर दें।
आवेदन शुल्क जानिए कितना होगा आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड में करना होगा। सामान्य, EWS और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को ₹600 शुल्क देना होगा। जबकि SC, SCA, ST और DAP (PH) उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹300 तय किया गया है। बिना शुल्क भुगतान के आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
चयन प्रक्रिया उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में होगा
तमिल एलिजिबिलिटी टेस्ट
कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)
इन परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
सैलरी जानिए कितनी होगी कमाई इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को ₹19,500 से ₹71,900 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा। यह वेतन राज्य सरकार के पे-स्केल के अनुसार तय किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mrb.tn.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर भर्ती सेक्शन में “Health Inspector Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।
नया रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें।
आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां भरें।
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
सब कुछ जांचने के बाद फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट अपने पास रखें।