न्यूजीलैंड में फ्री के करीब पढ़ाई का बड़ा मौका,
भारतीय छात्रों के लिए मिलती हैं लाखों की स्कॉलरशिप
1 months ago
Written By: अनिकेत प्रजापति
न्यूजीलैंड दुनिया के उन देशों में शामिल है जहां की प्राकृतिक खूबसूरती ही नहीं, बल्कि शिक्षा व्यवस्था भी बेहद लोकप्रिय है। हर साल हजारों भारतीय छात्र यहां पढ़ाई करने पहुंचते हैं। खास बात ये है कि न्यूजीलैंड में कई ऐसी स्कॉलरशिप उपलब्ध हैं जिनकी मदद से छात्र लगभग फ्री में पढ़ाई कर सकते हैं। यहां सरकार और टॉप यूनिवर्सिटीज विदेशी छात्रों को UG, PG और PhD के लिए बड़ी आर्थिक मदद देती हैं, जिससे हायर स्टडी करने का सपना बिना आर्थिक बोझ के पूरा किया जा सकता है।
न्यूजीलैंड की यूनिवर्सिटीज और सुरक्षित माहौल
न्यूजीलैंड की यूनिवर्सिटीज विश्व स्तर की शिक्षा, आधुनिक सुविधाओं और सुरक्षित माहौल के लिए जानी जाती हैं। भारत से बड़ी संख्या में छात्र हर साल यहां एडमिशन के लिए आवेदन करते हैं। यहां की टीचिंग क्वालिटी और स्टूडेंट सपोर्ट सिस्टम इसे अंतरराष्ट्रीय छात्रों की पहली पसंद बनाते हैं। खास बात यह है कि कई स्कॉलरशिप की मदद से छात्र बिना ज्यादा पैसे खर्च किए भी अच्छी यूनिवर्सिटी में पढ़ने का मौका पा लेते हैं।
भारतीय छात्रों के लिए कई तरह की स्कॉलरशिप
न्यूजीलैंड सरकार और यूनिवर्सिटीज हर साल कई स्कॉलरशिप ऑफर करती हैं। इनमें सबसे लोकप्रिय स्कॉलरशिप है New Zealand Excellence Award (NZEA), जिसे एजुकेशन न्यूजीलैंड की ओर से दिया जाता है। यह स्कॉलरशिप उन छात्रों को मिलती है जिनका अकादमिक रिकॉर्ड मजबूत होता है। इसके तहत 10,000 न्यूजीलैंड डॉलर यानी करीब 5 लाख रुपये की मदद दी जाती है। अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट छात्रों के लिए एक और महत्वपूर्ण स्कॉलरशिप है Vice-Chancellor International Excellence Scholarship। इसके तहत छात्रों को 15,000 न्यूजीलैंड डॉलर मिलते हैं, जो पढ़ाई के बड़े हिस्से का खर्च पूरा कर देते हैं।
PhD करने वालों के लिए सबसे बड़ी स्कॉलरशिप
यदि कोई छात्र रिसर्च, कृषि या सस्टेनेबल डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में PhD करना चाहता है, तो New Zealand Global Research Alliance Doctoral Scholarship (NZ-GRADS) उसके लिए सबसे बड़ा अवसर है। यह न्यूजीलैंड सरकार द्वारा पूरी तरह से फंडेड स्कॉलरशिप है। इसके तहत छात्रों को 78,000 न्यूजीलैंड डॉलर यानी लगभग 40 लाख रुपये मिलते हैं। यह स्कॉलरशिप रहने, रिसर्च खर्च, यात्रा, और पूरी फीस तक सभी खर्चों को कवर करती है।
फ्री में मास्टर्स रिसर्च का मौका — यूनिवर्सिटी ऑफ ओटागो
मास्टर्स रिसर्च करने के इच्छुक छात्रों के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ ओटागो की International Master Research Scholarship बेहद खास है। इसके तहत छात्रों को 18,204 न्यूजीलैंड डॉलर यानी करीब 9 लाख रुपये मिलते हैं। साथ ही पूरी ट्यूशन फीस माफ कर दी जाती है, जिससे रिसर्च करने वाले छात्रों का पूरा वित्तीय बोझ खत्म हो जाता है।