एनटीपीसी में डिप्टी मैनेजर के पदों पर निकली भर्ती,
21 अक्टूबर तक करें आवेदन
18 days ago Written By: अनिकेत प्रजापति
सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। भारत सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी कंपनी नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) ने डिप्टी मैनेजर के कुल 10 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है, जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
खाली पदों का विवरण
एनटीपीसी ने इस भर्ती अभियान के तहत कुल 10 पदों पर आवेदन मांगे हैं। इनमें-
डिप्टी मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) – 02 पद
डिप्टी मैनेजर (मैकेनिकल) – 03 पद
डिप्टी मैनेजर (सिविल) – 05 पद
क्या है योग्यता ? इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल या सिविल इंजीनियरिंग में बी.ई./बी.टेक की डिग्री होनी चाहिए, जिसमें कम से कम 60% अंक प्राप्त किए गए हों। इसके अलावा, उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 6 वर्षों का अनुभव अनिवार्य है। योग्यता, अनुभव और अन्य विवरण से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एनटीपीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ सकते हैं।
आवेदन शुल्क उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा। श्रेणीवार शुल्क इस प्रकार है— जनरल / EWS / OBC वर्ग – ₹500 SC / ST / PwBD / भूतपूर्व सैनिक / महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क निशुल्क है।
कितनी उम्र के अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 33 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी।
क्या है चयन प्रक्रिया ? उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों के माध्यम से किया जाएगा
शॉर्टलिस्टिंग
स्क्रीनिंग टेस्ट
लिखित परीक्षा
इंटरव्यू
सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को ही अंतिम चयन सूची में स्थान मिलेगा।
कैसे करें आवेदन ? 1- एनटीपीसी के इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें—
2- सबसे पहले एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाएं।
3- होमपेज पर उपलब्ध ‘डिप्टी मैनेजर भर्ती 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
4- नया पेज खुलने पर रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें।
5- आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां सावधानीपूर्वक भरें।
6- आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
7- सभी विवरणों की जांच करने के बाद फॉर्म सबमिट करें।
8- अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें।