दूरदर्शन में पत्रकारों के लिए सुनहरा मौका,
प्रसार भारती में निकली नई भर्ती – जानें पूरा प्रोसेस
1 months ago
Written By: ANIKET PRAJAPATI
पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले युवाओं के लिए अब सरकारी न्यूज चैनल में नौकरी का बेहतरीन अवसर सामने आया है। दरअसल, देश के सरकारी ब्रॉडकास्टिंग नेटवर्क प्रसार भारती ने दूरदर्शन केंद्र भोपाल में नई भर्तियों की घोषणा की है। यह भर्ती उन पत्रकारों के लिए एक सुनहरा मौका है, जो सरकारी मीडिया में करियर बनाना चाहते हैं।
किन पदों पर निकली है भर्ती?
प्रसार भारती ने इस बार न्यूज रीडर (News Reader) और कॉपी एडिटर (Copy Editor) पदों पर आवेदन मांगे हैं। हालांकि पदों की कुल संख्या का खुलासा अभी नहीं किया गया है, लेकिन भर्ती रीजनल न्यूज यूनिट, दूरदर्शन केंद्र भोपाल के लिए की जा रही है। यानी यह मौका खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो खबर पढ़ने और लिखने दोनों में माहिर हैं।
योग्यता और जरूरी शर्तें
न्यूज रीडर पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) डिग्री जरूरी है। साथ ही संबंधित भाषा पर अच्छी पकड़, स्पष्ट उच्चारण, कैमरा फ्रेंडली चेहरा और दमदार आवाज होना चाहिए। इस क्षेत्र में अनुभव रखने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं कॉपी एडिटर पद के लिए ग्रेजुएशन के साथ पत्रकारिता या जनसंचार (Mass Communication) में डिप्लोमा, डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) जरूरी है। उम्मीदवार के पास कम से कम 3 साल का प्रासंगिक अनुभव होना चाहिए और संबंधित भाषा पर मजबूत पकड़ भी अपेक्षित है।
आवेदन कैसे करें?
इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में करना होगा। उम्मीदवारों को किसी तरह की आवेदन फीस नहीं देनी है। आवेदन पत्र प्रसार भारती की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। वेबसाइट पर उपलब्ध Annexure-A फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट निकालें, सभी आवश्यक जानकारी भरें और हाल की पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाएं।इसके बाद मांगे गए दस्तावेजों की फोटोकॉपी संलग्न करके आवेदन पत्र को डाक से भेजना होगा। आवेदन का पता है –रीजनल न्यूज यूनिट, दूरदर्शन केंद्र, श्यामला हिल्स, भोपाल – 462013।
आखिरी सलाह
आवेदन से जुड़ी अधिक जानकारी और विस्तृत निर्देश प्रसार भारती की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में सरकारी नौकरी का यह मौका लंबे समय बाद आया है, इसलिए इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन करें।