प्रीति जिंटा ने बॉबी देओल और तान्या संग याद किए पुराने दिन,
बोलीं ‘मैं उनके हनीमून पर भी थी साथ’
10 days ago Written By: Aniket Prajapati
बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा और हैंडसम एक्टर बॉबी देओल की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। दोनों ने एक साथ कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया सोल्जर, दिल्लगी, झूम बराबर झूम और हीरोज जैसी फिल्मों ने इस जोड़ी को दर्शकों के दिलों में बसाया। हाल ही में मनीष मल्होत्रा की दीवाली पार्टी में जब ये दोनों फिर मिले, तो पुरानी यादें एक बार फिर ताजा हो गईं। पार्टी के बाद प्रीति ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बॉबी और उनकी पत्नी तान्या देओल के साथ अपनी गहरी दोस्ती को याद किया। उन्होंने लिखा कि कुछ रिश्ते समय के साथ और मजबूत हो जाते हैं, और बॉबी-तान्या के साथ उनका रिश्ता बिल्कुल ऐसा ही है।
‘सोल्जर’ की शूटिंग बनी हनीमून ट्रिप
प्रीति ने अपने पोस्ट में उस दौर की मजेदार यादें भी शेयर कीं जब वह बॉबी और तान्या के साथ ऑस्ट्रेलिया में सोल्जर की शूटिंग कर रही थीं। उन्होंने खुलासा किया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान ही बॉबी और तान्या अपना हनीमून मना रहे थे।और वे भी उनके साथ थीं! मजाकिया अंदाज में प्रीति ने खुद को ‘थर्ड व्हील’ बताया, जिसे इस कपल ने बड़े प्यार और अपनापन से साथ रखा। उन्होंने कहा कि ‘सोल्जर’ के दिन सिर्फ प्रोफेशनल नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ में भी यादगार रहे। क्योंकि वहीं से एक खूबसूरत दोस्ती की शुरुआत हुई।’
बॉबी-तान्या को बताया ‘सबसे प्यारा कपल’
प्रीति ने इंस्टाग्राम पर बॉबी और तान्या के साथ एक खूबसूरत सेल्फी शेयर करते हुए लिखा। “समय के साथ हमारी दोस्ती और मजबूत हो गई है। बॉबी और तान्या न सिर्फ प्यारे दोस्त हैं, बल्कि सबसे खूबसूरत कपल भी हैं।” उनके इस पोस्ट पर फैंस ने खूब प्यार बरसाया और इस तिकड़ी की पुरानी यादों पर दिल खोलकर कमेंट किए। वहीं, पार्टी में प्रीति जिंटा का लुक भी चर्चा में रहा। उन्होंने गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाला सफेद शिमर सूट पहना था, जिसमें वे बेहद ग्रेसफुल दिखीं।