रेलवे ग्रुप D भर्ती: 32 हजार पदों पर भर्ती,
1 करोड़ से ज्यादा आवेदन जानें परीक्षा पैटर्न और तैयारी के स्मार्ट टिप्स
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
रेलवे की सबसे बड़ी भर्ती में इस बार ग्रुप D के तहत 32 हजार से ज्यादा पदों पर नियुक्तियां होने जा रही हैं। इस भर्ती के लिए 1 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। चयन प्रक्रिया की पहली कड़ी लिखित परीक्षा है, जो 17 नवंबर से 31 दिसंबर के बीच अलग-अलग पालियों में आयोजित होगी। ऐसे में अब उम्मीदवारों के पास बहुत कम समय बचा है। अगर आप इस परीक्षा में अच्छे अंकों से पास होना चाहते हैं, तो तैयारी में थोड़ी समझदारी और रणनीति अपनानी होगी। आइए जानते हैं परीक्षा पैटर्न और कुछ खास टिप्स जो आपकी सफलता की राह आसान कर सकते हैं।
क्या है रेलवे ग्रुप D परीक्षा का पैटर्न? रेलवे ग्रुप D परीक्षा 100 अंकों की होती है, जिसके लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जाता है। परीक्षा में चार विषय शामिल होते हैं —
जनरल साइंस (25 अंक)
मैथमेटिक्स (25 अंक)
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग (30 अंक)
जनरल अवेयरनेस एंड करंट अफेयर्स (20 अंक)
इस परीक्षा में हर सेक्शन से निश्चित संख्या में सवाल आते हैं, इसलिए समय प्रबंधन और समझदारी से प्रश्न हल करना बेहद जरूरी है।
रीजनिंग विषय पर दें खास ध्यान एग्जाम पैटर्न के अनुसार, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग सेक्शन में सबसे ज्यादा 30 अंक के सवाल पूछे जाएंगे। इसके बाद मैथमेटिक्स और जनरल साइंस विषय आते हैं, जिनसे 25-25 अंकों के प्रश्न होंगे। जबकि करंट अफेयर्स में 20 अंकों के प्रश्न रहेंगे। अगर आप परीक्षा में अच्छा स्कोर करना चाहते हैं, तो उन दो विषयों पर अधिक ध्यान दें जिनसे ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं। कठिन विषय से शुरुआत करें, फिर आसान टॉपिक की प्रैक्टिस पर फोकस करें। लगातार प्रैक्टिस और मॉक टेस्ट देने से आप 100 में 100 अंक तक हासिल कर सकते हैं।
निगेटिव मार्किंग से रहें सावधान रेलवे ग्रुप D परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का नियम भी लागू है। हर गलत उत्तर पर 1/3 अंक काटे जाएंगे। इसलिए अगर किसी सवाल के उत्तर पर आपको पूरी तरह भरोसा नहीं है, तो उसे छोड़ देना ही बेहतर है। गलत जवाब देने से आपके अंक घट सकते हैं और पास होने की संभावना कम हो सकती है। कोशिश करें कि पहले पक्के उत्तर वाले प्रश्न हल करें, फिर समय बचने पर कठिन सवालों पर जाएं।