राजस्थान NHM व Rajasthan MES भर्ती की अंतिम तारीख आज,
13,000 से ज्यादा पदों पर संविदा भर्ती के लिए 1 मई आखिरी मौका
17 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Rajasthan Govt Job : राजस्थान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) और राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी (Rajasthan MES Recruitment 2025) के अंतर्गत संविदा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आज अंतिम तारीख है। 1 मई 2025 को आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य स्वास्थ्य क्षेत्र के 13,252 से अधिक खाली पदों को भरना है। इसमें कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO), डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO), लेखा सहायक, नर्स, फार्मा असिस्टेंट और लैब टेक्नीशियन जैसे पद शामिल हैं। भर्ती की प्रक्रिया ऑनलाइन हो रही है। इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in या recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि बोर्ड ने NHM के तहत 8,256 पदों और राजमीस के तहत 5,142 पदों के लिए भर्ती निकाली है। कुल 13,398 पदों में से अधिकतर स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े हैं।
कितनी होनी चाहिए एजूकेशनल क्वालिफिकेशन?
लैब टेक्नीशियन के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता में बदलाव किया गया है। अब उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा विज्ञान संकाय (बायोलॉजी या गणित) से पास होना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अलावा, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी या ब्लड बैंक टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा होना भी जरूरी है। साथ ही, उम्मीदवार का राजस्थान पैरा मेडिकल काउंसिल में पंजीकरण होना अनिवार्य होगा।
कितनी होनी चाहिए उम्र?
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2026 को 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। शुल्क की बात करें तो जनरल, ओबीसी और ईबीसी (क्रीमी लेयर) वर्ग के उम्मीदवारों को ₹600 फीस देनी होगी, जबकि एससी, एसटी, ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) और PwBD वर्ग के लिए यह शुल्क ₹400 तय किया गया है।