रेलवे ग्रुप D परीक्षा 2025-26: मॉक टेस्ट लिंक एक्टिव,
27 नवंबर से शुरू होगी परीक्षा
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप D परीक्षा की तैयारियों को तेज कर दिया है। CEN 08/2024 भर्ती नोटिफिकेशन के तहत होने वाली यह परीक्षा 27 नवंबर 2025 से 16 जनवरी 2026 तक चलेगी। लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी राहत यह है कि आरआरबी ने ग्रुप D का मॉक टेस्ट लिंक भी एक्टिव कर दिया है। इससे उम्मीदवार न सिर्फ परीक्षा पैटर्न समझ सकेंगे, बल्कि असली परीक्षा जैसा माहौल भी महसूस कर पाएंगे। मॉक टेस्ट की मदद से घबराहट कम होगी और प्रैक्टिस भी मजबूत होगी। रेलवे की यह नौकरी 7th Pay Commission के तहत अच्छी सैलरी का मौका देती है, इसलिए तैयारी को लेकर उत्साह साफ दिखाई दे रहा है।
परीक्षा शेड्यूल और मॉक टेस्ट लिंक एक्टिव आरआरबी की ओर से जारी जानकारी के अनुसार ग्रुप D परीक्षा 27 नवंबर 2025 से शुरू होकर 16 जनवरी 2026 तक चलेगी। यह परीक्षा पूरे देश में अलग-अलग शिफ्ट में कराई जाएगी। उम्मीदवारों के लिए मॉक टेस्ट लिंक एक्टिव कर दिया गया है, जिसकी मदद से वे रियल एग्जाम जैसा अनुभव ले सकते हैं। इससे परीक्षा पैटर्न समझना और अपनी कमजोरियां पहचानना आसान होगा। रोजाना मॉक टेस्ट देने से समय प्रबंधन और स्कोर दोनों में सुधार होगा।
मॉक टेस्ट क्यों जरूरी? घबराहट होगी कम मॉक टेस्ट असली परीक्षा की प्रैक्टिस जैसा होता है। इसे रोजाना देने से पेपर को लेकर घबराहट खत्म हो जाती है। कई उम्मीदवार पहली बार बड़े पैमाने की कंप्यूटर-आधारित परीक्षा दे रहे होते हैं, ऐसे में मॉक टेस्ट से उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। रेलवे की ग्रुप D नौकरी 7वें वेतन आयोग के तहत आती है, इसलिए लाखों उम्मीदवार इस मौके को खोना नहीं चाहते।
सिटी इंटिमेशन स्लिप कैसे डाउनलोड करें? उम्मीदवारों को आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर डालकर लॉगिन करना होगा। इसके बाद स्क्रीन पर "City Intimation Slip" डाउनलोड करने का विकल्प दिखेगा। इस स्लिप में परीक्षा शहर और परीक्षा की तारीख की जानकारी लिखी होगी। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को यहीं से ट्रैवल अथॉरिटी स्लिप भी मिलेगी, जिसकी मदद से वे मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे।
परीक्षा में सफलता के तीन जरूरी टिप्स – दिन में 2 से 3 बार मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस करें। – रेलवे अपडेट और सामान्य ज्ञान की नियमित पढ़ाई करें। – तय समय के साथ मॉक टेस्ट सॉल्व करने की आदत डालें।
इन बातों का खास ध्यान रखें – सिटी स्लिप मिलते ही तुरंत ट्रेन टिकट बुक कर लें। – परीक्षा शहर को लेकर सही प्लानिंग करें। – आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट नियमित चेक करते रहें। – एडमिट कार्ड पर लिखे हर नियम को ध्यान से पढ़ें।