रेलवे में सुनहरा मौका 12वीं पास युवाओं के लिए 3050 पदों पर भर्ती,
जानिए आवेदन प्रक्रिया
2 months ago
Written By: Aniket Prajapati
अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और अब तक मनचाही नौकरी नहीं मिली है, तो रेलवे ने आपके लिए बड़ा मौका दिया है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 3,050 पदों पर नई भर्ती निकाली है। इन पदों पर 12वीं पास लड़के और लड़कियां आवेदन कर सकते हैं। यह मौका खासकर उन युवाओं के लिए है जो स्थायी और सुरक्षित नौकरी की तलाश में हैं।
आवेदन की शुरुआत 28 अक्टूबर से
आरआरबी एनटीपीसी (UG) की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी। उम्मीदवार 27 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी, इसलिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही फॉर्म भरना होगा। बताया जा रहा है कि 28 अक्टूबर से लिंक एक्टिव हो जाएगा।
योग्यता और जरूरी शर्तें
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है।
-
अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट पद के लिए इंग्लिश में 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड अनिवार्य है।
-
उम्मीदवार की उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए।
-
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया ऐसे करें
रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
-
होमपेज पर “Apply Online” का लिंक एक्टिव होगा।
-
सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें, ईमेल और मोबाइल नंबर से।
-
फिर लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें।
-
मांगे गए डॉक्यूमेंट्स जैसे शैक्षिक प्रमाणपत्र, फोटो, सिग्नेचर आदि अपलोड करें।
-
अपनी कैटेगरी के अनुसार फीस का भुगतान करें।
-
फॉर्म सबमिट करने के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर प्रिंट आउट लें।