रेलवे भर्ती बोर्ड ने RPF सब इंस्पेक्टर भर्ती 2025 का फाइनल रिजल्ट जारी किया,
ऐसे करें ऑनलाइन चेक
1 months ago
Written By: ANIKET PRAJAPATI
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने RPF सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2025 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसमें सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं। चयनित उम्मीदवारों को अब खाली पदों पर तैनाती दी जाएगी।
कब हुई थी परीक्षा?
कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT): 2, 3, 9, 12 और 13 दिसंबर 2024 को आयोजित हुई थी। फिजिकल टेस्ट (PET/PST): 22 जून से 2 जुलाई 2025 तक संपन्न हुए। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: फिजिकल टेस्ट के बाद आयोजित किया गया। इन सभी प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद अब रेलवे ने फाइनल लिस्ट जारी कर दी है।
ऐसे करें ऑनलाइन चेक
सबसे पहले RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
होमपेज पर मौजूद Latest Notices सेक्शन में जाएँ।
यहाँ RPF SI Result 2025 PDF लिंक पर क्लिक करें।
लिंक खुलते ही रिजल्ट की पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी।
अब आप अपना नाम या रोल नंबर उसमें सर्च कर सकते हैं।
भविष्य के लिए रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल लें।
क्या है आगे की प्रक्रिया?
फाइनल लिस्ट में जिन उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं, उन्हें नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे और संबंधित पदों पर तैनात किया जाएगा। यह खबर उन सभी अभ्यर्थियों के लिए अहम है जो लंबे समय से RPF SI भर्ती के फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे।