RRC नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिसशिप के 2162 पदों पर भर्ती,
2 नवंबर तक करें आवेदन
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे के लिए अप्रेंटिसशिप भर्ती की घोषणा कर दी है। इस भर्ती के तहत कुल 2162 पदों पर चयन किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आरआरसी जयपुर की ऑफिशियल वेबसाइट rrcjaipur.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती अजमेर, बीकानेर, जयपुर और जोधपुर डिवीज़न के लिए की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम योग्यता 10वीं पास होना आवश्यक है। इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI, NCVT/SCVT पास होना अनिवार्य है। उम्मीदवार का अंक 50% या उससे अधिक होना चाहिए।
आयु सीमा उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आयु की गणना 2 नवंबर 2025 को ध्यान में रखते हुए की जाएगी।
चयन प्रक्रिया चयन 10वीं और ITI में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद ट्रेड व डिवीज़न वाइज मेरिट लिस्ट जारी होगी। शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
आवेदन शुल्क और स्टाइपेंड एससी, एसटी, महिला और PWD उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है। अन्य उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क देना होगा। स्टाइपेंड रेलवे बोर्ड के नियमों के अनुसार मिलेगा।
आवेदन प्रक्रिया
ऑफिशियल वेबसाइट rrcjaipur.in पर जाएं।
होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर आवश्यक जानकारी भरें।
रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करें और आवेदन शुल्क (यदि लागू हो) जमा करें।