RVNL में 17 पदों पर निकली वैकेंसी, 2,20,000 तक सैलरी,
बिना परीक्षा सिर्फ इंटरव्यू से होगी भर्ती, जानें डिटेल्स
1 months ago Written By: Aniket
RVNL Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर आ रही है। दरअसल, रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने 17 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आप भी भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो 16 अक्टूबर 2025 तक ऑफलाइन कर सकते हैं, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है,और अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आईए इन भर्तियो के बारे मे विस्तार से जानते हैं।
पदों की डिटेल्स और सैलरी
सीनियर डीजीएम के 6 पोस्ट, मैनेजर के लिए भी 6 पद, डिप्टी मैनेजर के लिए 2 और असिस्टेंट मैनेजर के लिए 3 पोस्ट हैं। वहीं सैलरी की बात करे तो सीनियर डीजीएम- 80,000 से 2,20,000 रुपये तकऔर मैनेजर- 50,000-1,60,000 रुपये तक ,डिप्टी मैनेजर- 40,000-1,40,000 रुपये तक,असिस्टेंट मैनेजर- 30,000-1,20,000 रुपये तक की है।
कौन कर सकता है अप्लाई
योग्यता की बात करें तो इन पदों पर वो ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। जिसके पास बी.ई या फिर बी.टेक की डिग्री होना अनिवार्य है। वहीं रिजल्ट में कम से कम 60 प्रतिशत नंबर होने चाहिये. उम्मीदवारों की उम्र अलग-अलग पद के हिसाब से अलग तय की गई है। जनरल बात करें तो इन पदों के लिए उमीदवारो की उम्र 35 साल से लेकर 48 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षण कैटगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
रजिस्ट्रेशन फीस और सेलेक्शन प्रोसेस
बता दें कि इस भर्ती के आवेदन फीस की बात करें तो जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सामान्य और ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए फीस 400 रुपये है। वहीं, एससी, एसटी और ईडब्लयूएस उम्मीदवारों के लिए फीस फ्री है। वहीं पदों पर सेलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर होगा। आवेदन के लिए आपको वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करना होगा और उसे प्रिंटआउट निकालकर अच्छे से भरना होगा।