अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में सरकारी नौकरियों की निकली बड़ी लिस्ट,
रेलवे, UPSC और बैंकिंग सेक्टर के उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका
14 days ago Written By: अनिकेत प्रजापति
देश में सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए अक्टूबर का दूसरा हफ्ता शानदार साबित हो सकता है। इस दौरान कई विभागों और संस्थानों में आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक आ रही है। अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं जो सुरक्षित और स्थायी करियर की तलाश में हैं, तो फटाफट जान लीजिए कि 12 से 18 अक्टूबर 2025 के बीच किन-किन सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख है।
1. केनरा बैंक में अप्रेंटिस भर्ती
अगर आप बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का सपना देखते हैं तो केनरा बैंक की भर्ती आपके लिए बेहतरीन अवसर है। बैंक ने कुल 3500 अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिसमे इच्छुक उम्मीदवार 12 अक्टूबर 2025 शाम 5 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को 12 महीने की अप्रेंटिसशिप दी जाएगी और इस दौरान उन्हें तय भत्ता मिलेगा। खास बात यह है कि इसके लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी, यानी चयन सीधे मेरिट पर आधारित रहेगा।
2. भारतीय रेलवे में वैकेंसी
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने सेक्शन कंट्रोलर ऑफिसर के 368 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की आखिरी तारीख 14 अक्टूबर 2025 तय की गई है। उम्मीदवार RRB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पात्रता और योग्यता की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह भर्ती रेलवे सेक्टर में स्थायी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर मानी जा रही है।
3. UPSC इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा (ESE 2025) के तहत 474 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के पास 16 अक्टूबर 2025 तक आवेदन का समय है। आवेदन UPSC की वेबसाइट upsconline.nic.in पर किया जा सकता है। यह मौका खासतौर पर उन युवाओं के लिए है जो इंजीनियरिंग क्षेत्र में रहकर सरकारी अधिकारी बनना चाहते हैं।
4. स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में असिस्टेंट शेफ भर्ती
जो उम्मीदवार खाना बनाने में माहिर हैं और सरकारी जॉब की तलाश में हैं, उनके लिए स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) ने असिस्टेंट शेफ के पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर 2025 तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवार sportsauthorityofindia.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को ₹50,000 प्रतिमाह वेतन मिलेगा और अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष रखी गई है।