SBI CBO 2025 रिजल्ट घोषित,
इंटरव्यू राउंड की तैयारी शुरू करें अभ्यर्थी
11 days ago Written By: अनिकेत प्रजापति
नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने सर्कल बेस्ड ऑफिसर (CBO) 2025 के 2,964 पदों के लिए रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने 20 जुलाई 2025 को लिखित परीक्षा दी थी, वे अब SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट में पास हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं और अब उन्हें इंटरव्यू राउंड की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। इंटरव्यू एडमिट कार्ड जल्द ही वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
रिजल्ट में क्या मिलेगा? SBI ने अपने करियर पोर्टल पर CBO रिजल्ट 2025 का PDF जारी किया है। इसमें शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर और क्वालिफाइंग स्टेटस शामिल हैं। उम्मीदवार यह जान सकते हैं कि उन्होंने पास किया या नहीं। साथ ही, रिजल्ट में हर सेक्शन की परफॉर्मेंस दिखाई गई है, ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टिव पेपर में मिले मार्क्स, और नॉर्मलाइजेशन के बाद कुल स्कोर। SBI ने नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस अपनाया है ताकि रिजल्ट निष्पक्ष और पारदर्शी बने।
अब आगे क्या होगा? लिखित परीक्षा पूरी हो चुकी है और अब शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को इंटरव्यू देना होगा। इंटरव्यू 100 अंकों का होगा, जिसमें कम्युनिकेशन स्किल्स, बैंकिंग नॉलेज और कॉन्फिडेंस का मूल्यांकन होगा। उम्मीदवारों को इंटरव्यू एडमिट कार्ड इंटरव्यू की तारीख से लगभग 7-10 दिन पहले sbi.co.in पर मिलेंगे।
SBI ने शॉर्टलिस्टिंग के लिए प्रत्येक राज्य और श्रेणी के अनुसार वैकेंसी के तीन गुना उम्मीदवारों को चुना है। 1 सेलेक्शन प्रोसेस का पूरा प्लान: 2 ऑनलाइन टेस्ट: 3 ऑब्जेक्टिव पेपर: 120 अंक, MCQ (रीजनिंग, क्वांट, इंग्लिश, जनरल नॉलेज)।
रिजल्ट कैसे चेक करें: रिजल्ट चेक करना बेहद आसान है: 1 सबसे पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं। 2 होमपेज पर SBI CBO 2025 Recruitment लिंक पर क्लिक करें। 3 SBI CBO Result 2025 लिंक पर क्लिक करें, PDF खुलेगा। 4 PDF डाउनलोड करें और अपने रोल नंबर की जांच करें। प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।