SBI में क्लर्क पदों पर निकली भर्ती,
जानें कैसे करें आवेदन
1 months ago
Written By: ANIKET PRAJAPATI
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि से पहले आवेदन अवश्य कर लें।
किस उम्र तक के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन?
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। यानी, केवल वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 20 से 28 वर्ष के बीच है। आयु सीमा और छूट से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट देखें।
क्या होनी चाहिए शैक्षिक योग्यता?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होना अनिवार्य है। विषय-विशेष से जुड़ी अधिक जानकारी भी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
होमपेज पर दिए गए Career टैब पर क्लिक करें।
इसके बाद Current Openings सेक्शन में जाएं।
संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
अब उम्मीदवार खुद को रजिस्टर करें।
रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन पत्र भरें।
आवेदन पत्र पूरा भरने के बाद उसे सबमिट करें।
एक पुष्टिकरण पेज (Confirmation Page) डाउनलोड करें।
अंत में आवेदन पत्र का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।