एसबीआई पीओ मेंस रिजल्ट कब आएगा?
जानिए पूरी जानकारी...
11 days ago Written By: अनिकेत प्रजापति
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने इस साल 15 सितंबर 2025 को प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) मुख्य परीक्षा आयोजित की थी। लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे और अब वे एसबीआई पीओ मेंस रिजल्ट 2025 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछले सालों के रुझानों और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एसबीआई मुख्य परीक्षा के परिणाम आमतौर पर 3 से 4 हफ्तों में घोषित कर दिए जाते हैं। ऐसे में इस बार भी उम्मीद जताई जा रही है कि अक्टूबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा इस परीक्षा के जरिए प्रोबेशनरी ऑफिसर के 541 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अगले चरण—साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप एक्सरसाइज (GE) और व्यक्तिगत साक्षात्कार (Interview)—के लिए बुलाया जाएगा। यही अंतिम चरण होगा, जिसके बाद फाइनल सेलेक्शन तय होगा।
SBI PO Mains Result 2025 कहां चेक करें? एसबीआई पीओ मेंस रिजल्ट 2025 केवल ऑनलाइन माध्यम से SBI की ऑफिशियल वेबसाइटsbi.co.in/careers पर उपलब्ध होगा। किसी भी अभ्यर्थी को रिजल्ट व्यक्तिगत रूप से मेल या डाक के जरिए नहीं भेजा जाएगा। रिजल्ट आमतौर पर दो रूपों में जारी किया जाता है: PDF फाइल और पर्सनल स्कोरकार्ड। PDF में उन उम्मीदवारों के रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर की लिस्ट होगी जिन्हें इंटरव्यू राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।
SBI PO Mains Result 2025 कैसे चेक करें? उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे SBI की ऑफिशियल करियर वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। रिजल्ट जारी होते ही डायरेक्ट लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। रिजल्ट देखने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड की जरूरत होगी। रिजल्ट में कट-ऑफ मार्क्स और उम्मीदवार का क्वालिफाइंग स्टेटस भी उपलब्ध होगा, जिससे पूरी प्रक्रिया पारदर्शी बनी रहती है।