साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स में 595 पदों पर सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका,
10 अक्टूबर से आवेदन शुरू
10 days ago Written By: Aniket Prajapati
अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और कोयला क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका सामने आया है। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) ने कुल 595 पदों पर भर्तियों के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर, 2025 से शुरू हो चुकी है, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर, 2025 तय की गई है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट secl-cil.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
किन पदों पर निकली है वैकेंसी? SECL द्वारा जिन पदों पर वैकेंसी निकाली गई है, उनमें सबसे ज्यादा पद माइनिंग सरदार और जूनियर ओवरमैन के लिए हैं।
माइनिंग सरदार – 283 पद
जूनियर ओवरमैन – 312 पद
कुल मिलाकर ये भर्तियां कोल माइंस के संचालन और सुरक्षा से जुड़ी जिम्मेदारियों के लिए की जा रही हैं।
क्या है शैक्षणिक योग्यता? माइनिंग सरदार पद के लिए उम्मीदवार के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से माइनिंग सरदारी, प्राथमिक चिकित्सा, और गैस परीक्षण से संबंधित प्रमाणपत्र होना चाहिए। साथ ही, भूमिगत खदानों में कम से कम तीन साल का कार्यानुभव होना अनिवार्य है। वहीं, जूनियर ओवरमैन के लिए उम्मीदवारों को माइनिंग इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए, साथ ही वैध गैस टेस्टिंग और फर्स्ट एड सर्टिफिकेट भी अनिवार्य है। इसके अलावा उम्मीदवारों ने कम से कम एक साल का पोस्ट-डिप्लोमा व्यावहारिक प्रशिक्षण भी पूरा किया होना चाहिए।
अंतिम तारीख का रखें ध्यान
SECL की इस भर्ती में आवेदन की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर, 2025 है। इसलिए योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आखिरी समय का इंतजार न करें और समय रहते अपना आवेदन पूरा कर लें।
आयु सीमा क्या तय की गई है?
SECL की इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना संबंधित कट-ऑफ डेट के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जा सकती है।
कैसे होगा चयन? जानिए परीक्षा का फॉर्मेट
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा, जो कि 100 अंकों की होगी और इसमें 100 ऑब्जेक्टिव टाइप (MCQ) सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा में कुल तीन सेक्शन होंगे:
मेंटल एबिलिटी, क्वांटिटेटिव स्किल्स और लॉजिकल रीजनिंग – 20 अंक
जनरल अवेयरनेस और CIL/SECL से जुड़ी जानकारी – 20 अंक
सब्जेक्ट नॉलेज – 60 अंक
क्वालीफाइंग मार्क्स:
जनरल वर्ग – न्यूनतम 35% अंक
SC/ST वर्ग – न्यूनतम 30% अंक
कैसे करें आवेदन? जानिए आसान स्टेप्स
इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं:
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट secl-cil.in पर जाएं।
होमपेज पर संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
अब रजिस्ट्रेशन करें और फिर लॉगिन करें।
आवेदन फॉर्म में सभी जरूरी जानकारियां भरें।
मांगे गए दस्तावेज़ सही साइज में अपलोड करें।
फॉर्म को अंतिम रूप से सबमिट कर दें।
भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।