साउथ ईस्टर्न रेलवे में 1700 से ज्यादा पदों पर अप्रेंटिस भर्ती शुरू,
17 दिसंबर 2025 तक आवेदन का मौका
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। साउथ ईस्टर्न रेलवे ने 1700 से ज्यादा पदों पर अप्रेंटिस भर्ती की घोषणा कर दी है। इसके लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। आवेदन की प्रक्रिया 18 नवंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 17 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती उन युवाओं के लिए सुनहरा मौका है जो रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं और जिनके पास आईटीआई सर्टिफिकेट है। रेलवे ने इस बार बड़ी संख्या में भर्ती निकाली है, इसलिए योग्य उम्मीदवारों से अधिक से अधिक आवेदन करने की उम्मीद है।
अप्रेंटिसशिप के लिए आवश्यक योग्यता इस भर्ती के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास की हो और साथ में आईटीआई सर्टिफिकेट हो। आईटीआई वाले 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। यानी सबसे जरूरी योग्यता है 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई का होना।
आयु सीमा और उम्र में छूट अप्रेंटिस भर्ती के लिए न्यूनतम उम्र 15 साल रखी गई है। जबकि अधिकतम उम्र 24 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों—जैसे एससी, एसटी और ओबीसी को सरकार के नियम के अनुसार आयु सीमा में छूट भी मिल जाएगी। इससे कई युवाओं को आवेदन का मौका आसानी से मिल सकेगा।
आवेदन शुल्क कितना देना होगा? एससी, एसटी और अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन बिल्कुल मुफ्त रखा गया है। जबकि अनारक्षित वर्ग यानी जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आवेदन प्रक्रिया कैसे करें?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in पर जाना होगा।
होम पेज पर दिखाई दे रहे Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें। यहां रेलवे अप्रेंटिस भर्ती के आवेदन लिंक पर जाएं।
फॉर्म में मांगी गई जानकारी नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि सही-सही भरें।
इसके बाद सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
फीस जमा करने के बाद पूरे फॉर्म को एक बार दोबारा चेक कर लें।
आखिर में कन्फर्मेशन पेज का प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें, जो भविष्य में काम आएगा।