ब्रिटेन में भारतीय छात्रों के लिए बड़ा बदलाव: अब पढ़ाई के बाद सीधे इनोवेटर फाउंडर वीजा,
बिना देश छोड़े शुरू कर सकेंगे बिजनेस
1 months ago
Written By: अनिकेत प्रजापति
ब्रिटेन सरकार ने भारतीय और दूसरे विदेशी छात्रों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। अब तक छात्रों को पढ़ाई पूरी करने के बाद अगर ब्रिटेन में कोई बिजनेस शुरू करना होता था, तो उन्हें पहले देश छोड़ना पड़ता था और फिर बाहर से वीजा के लिए दोबारा आवेदन करना पड़ता था। लेकिन अब यह नियम बदल दिया गया है। 25 नवंबर 2025 से विदेशी छात्र सीधे स्टूडेंट वीजा से इनोवेटर फाउंडर वीजा पर आ सकेंगे। इसका मतलब है कि पढ़ाई के साथ या पढ़ाई पूरी होने पर ही उसी देश में बिजनेस शुरू करने का सपना अब आसानी से पूरा हो सकेगा। नई व्यवस्था से भारतीय छात्रों को सबसे ज्यादा लाभ मिलने की उम्मीद है।
इनोवेटर फाउंडर वीजा क्या है?
इनोवेटर फाउंडर वीजा ब्रिटेन का एक खास वीजा है, जो विदेशी छात्रों को दिया जाता है। इसका उद्देश्य है छात्रों को पढ़ाई के दौरान या बाद में कोई इनोवेटिव यानी बिल्कुल नया और अनोखा बिजनेस शुरू करने की अनुमति देना। इस वीजा के जरिए छात्र ब्रिटेन में रहकर अपने बिजनेस को शुरू और आगे बढ़ा सकते हैं।
कौन ले सकता है यह वीजा?
यह वीजा हर किसी को आसानी से नहीं दिया जाता। इसे केवल उन विदेशी छात्रों को मिलता है जिनके पास ऐसा बिजनेस आइडिया हो जो जॉब मार्केट में पहले से मौजूद बिजनेस से बिल्कुल अलग हो। इसके अलावा, इस बिजनेस आइडिया को एक मान्यता प्राप्त संस्था से मंजूरी भी लेनी होती है। ऐसी संस्थाओं को एंडोर्सिंग बॉडी कहा जाता है।
अब नहीं जाना पड़ेगा देश से बाहर
पहले नियम यह था कि छात्र अगर ब्रिटेन में पढ़ाई के बाद बिजनेस शुरू करना चाहते थे, तो उन्हें पहले देश छोड़ना पड़ता था और फिर बाहर से वीजा के लिए आवेदन करना होता था। लेकिन अब यह प्रक्रिया खत्म कर दी गई है। नए नियम लागू होने के बाद छात्र ब्रिटेन में रहते हुए ही अपने स्टूडेंट वीजा से इनोवेटर फाउंडर वीजा में बदलाव कर सकेंगे। इससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
बिना आवेदन के भी शुरू कर सकेंगे बिजनेस
ब्रिटेन में पहले स्टार्टअप वीजा दिया जाता था, पर अब यह बंद हो चुका है। इसकी जगह इनोवेटर फाउंडर वीजा लागू किया गया है। नई व्यवस्था के तहत छात्र चाहें तो आवेदन प्रक्रिया पूरी होने से पहले भी अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। यह बड़ी राहत है क्योंकि अब छात्रों को वीजा मंजूरी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
वीजा पाने की जरूरी शर्तें
इनोवेटर फाउंडर वीजा पर बिजनेस शुरू करने के लिए छात्र को सेल्फ-एंप्लॉयड होना जरूरी है। साथ ही, आवेदन तभी किया जा सकता है जब छात्र किसी ब्रिटिश यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा हो। बिजनेस आइडिया को एंडोर्सिंग बॉडी से मंजूरी लेना सबसे जरूरी कदम है। मंजूरी मिलने के बाद ही आवेदन स्वीकार किया जाता है।