UP Atal Scholarship 2025: कौन से स्टूडेंट्स जाएंगे UK,
जानें सरकार की नई स्कॉलरशिप योजना
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
UP Atal Scholarship 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने पढ़ाई में अव्वल छात्रों के लिए एक शानदार अवसर पेश किया है। यूपी अटल छात्रवृत्ति योजना के तहत हर साल 5 टॉप स्टूडेंट्स को ब्रिटेन की टॉप यूनिवर्सिटीज में मास्टर डिग्री की पढ़ाई का मौका मिलेगा। यह योजना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर शुरू की गई है और इसे ब्रिटेन सरकार के सहयोग से लागू किया गया है। योजना का उद्देश्य होनहार छात्रों को ग्लोबल लीडरशिप और रिसर्च के लिए तैयार करना है।
भारत-ब्रिटेन का खास समझौता
इस योजना का आधिकारिक नाम है चिवनिंग-भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी उत्तर प्रदेश राज्य सरकार छात्रवृत्ति योजना। इसे ब्रिटेन के फॉरेन कॉमनवेल्थ एंड डेवलपमेंट ऑफिस (FCDO) और यूपी सरकार के बीच हुए समझौते से लागू किया गया है। इसका मकसद होनहार छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की पढ़ाई और रिसर्च के अवसर देना है। साथ ही यह भारत और ब्रिटेन के बीच एजुकेशन, रिसर्च और इनोवेशन को मजबूत करेगा।
हर साल 5 स्टूडेंट्स को मिलेगा मौका
योजना के तहत हर साल यूपी के टॉप 5 छात्र ब्रिटेन की यूनिवर्सिटीज में मास्टर डिग्री के लिए चुने जाएंगे। यह अवसर उन छात्रों के लिए है जो पढ़ाई में उत्कृष्ट हैं और कुछ बड़ा करना चाहते हैं। योजना 2025-26 से शुरू होकर 2027-28 तक चलेगी और 2028-29 में इसे बढ़ाने की योजना है।
छात्रों को मिलने वाले फायदे
इस स्कीम के तहत चयनित छात्रों की पूरी ट्यूशन फीस, एग्जाम फीस, रिसर्च का खर्च, ब्रिटेन में रहने-खाने का खर्च और आने-जाने का एयरफेयर सभी कवर किए जाएंगे। उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के अनुसार, हर स्टूडेंट पर करीब 38,048 से 42,076 पाउंड (लगभग 40-45 लाख रुपये) खर्च आएगा। इसमें से 19,800 पाउंड यानी लगभग 23 लाख रुपये यूपी सरकार देगी और बाकी खर्च ब्रिटेन सरकार उठाएगी।
योजना की खासियत
इस योजना का मकसद सिर्फ पढ़ाई नहीं बल्कि छात्रों को लीडर बनाना भी है। छात्र ब्रिटेन जाकर नई चीजें सीखेंगे, रिसर्च करेंगे और लौटकर यूपी और भारत के लिए योगदान देंगे। यह योजना भारत-ब्रिटेन के रिश्तों को भी मजबूत करेगी। अभी नियम-शर्तों और आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द ही जारी होगी। होनहार छात्रों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है, जिसे हाथ से नहीं जाने देना चाहिए।