यूपी में 41,424 होमगार्ड भर्ती शुरू,
10वीं पास युवाओं के लिए बड़ा मौका
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
उत्तर प्रदेश में होमगार्ड बनने का अब तक का सबसे बड़ा मौका आ गया है। राज्य सरकार ने कुल 41,424 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 नवंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 17 दिसंबर रखी गई है। यह भर्ती खास इसलिए है क्योंकि इसमें 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। नौकरी ड्यूटी आधारित है, लेकिन अच्छे भत्ते और नियमित ड्यूटी मिलने पर महीना 15-20 हजार रुपये तक कमाए जा सकते हैं। उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट दोनों से गुजरना होगा।
कौन कर सकता है आवेदन? क्या होनी चाहिए योग्यता
यूपी होमगार्ड भर्ती 2025 के लिए 10वीं पास लड़के और लड़कियां दोनों आवेदन कर सकते हैं। कुल पदों में से 20% सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए।
जन्म 1 जुलाई 1995 से पहले और 1 जुलाई 2007 के बाद नहीं होना चाहिए।
एससी, एसटी और ओबीसी को 5 साल की उम्र में छूट मिलेगी।
उम्मीदवार केवल अपने जिले की वैकेंसी के लिए फॉर्म भर सकते हैं।
हाइट, सीना और अन्य शारीरिक मानक
लड़कों की हाइट कम से कम 168 सेमी और लड़कियों की 152 सेमी होनी चाहिए।
लड़कों का सीना 79 सेमी (बिना फुलाए) और 84 सेमी (फुलाकर) अनिवार्य है। लड़कियों का वजन कम से कम 40 किलो होना चाहिए। एससी/एसटी को हाइट में 8 सेमी, और सीने में 2 सेमी छूट मिलेगी।
फिजिकल टेस्ट में कितनी दौड़ लगानी होगी
फिजिकल टेस्ट सबसे महत्वपूर्ण है।
लड़कों को 28 मिनट में 4.8 किलोमीटर दौड़ना होगा।
लड़कियों को 16 मिनट में 2.4 किलोमीटर दौड़ पूरी करनी होगी।
लंबी कूद या ऊंची कूद नहीं होगी। जो यह दौड़ पूरी कर लेता है, उसका चयन लगभग पक्का माना जाता है।
सैलरी और भत्ता कितना मिलेगा
होमगार्ड की नौकरी फुल टाइम नहीं बल्कि ड्यूटी आधारित है।
ड्यूटी के दिन 600 रुपये दैनिक भत्ता मिलेगा। इसके साथ महंगाई भत्ता भी जोड़ा जाएगा। महीने में 15–20 दिन ड्यूटी कर के 15–20 हजार रुपये तक मिल सकते हैं। होमगार्ड की ड्यूटी अक्सर चुनाव, मेले और कानून-व्यवस्था में लगती है।
कैसे होगा चयन?
सबसे पहले 100 नंबर की लिखित परीक्षा होगी, जिसमें केवल सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा 2 घंटे की होगी। `25 नंबर से कम पाने वाले बाहर हो जाएंगे। इसके बाद फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), दस्तावेज़ सत्यापन और फिर दौड़ का टेस्ट होगा। NCC A, B, C या स्काउट-गाइड वालों को अतिरिक्त अंक मिलेंगे। वेटिंग लिस्ट नहीं बनेगी, चयन होने पर सीधा ज्वाइनिंग मिलेगी।
किन जिलों में कितनी वैकेंसी?
सबसे ज्यादा पद कानपुर नगर में 1947, लखनऊ – 1371 आगरा – 1232 प्रयागराज – 1219 हरदोई – 1072 वाराणसी – 1004 सीतापुर – 927 जौनपुर – 900 आजमगढ़ – 867 अलीगढ़ – 853
बाकी जिलों में भी सैकड़ों पद हैं, जिन्हें उम्मीदवार वेबसाइट पर देख सकते हैं।