UPSSSC PET 2025 की अधिसूचना जारी,
आवेदन 14 मई से शुरू, 10वीं पास युवा कर सकते हैं अप्लाई
17 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
UPSSSC PET 2025 : उत्तर प्रदेश सरकार के अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने PET 2025 के लिए आधिकारिक सूचना प्रकाशित की है। जिसमें परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक राहत की खबर आई है। बता दें कि अब PET स्कोर तीन साल तक मान्य रहेगा, जिससे लाखों अभ्यार्थियों को लाभ मिलेगा। यह बदलाव वर्ष 2025 और उसके बाद की सभी परीक्षाओं पर लागू होगा। अब हर साल परीक्षा देने की जरूरत नहीं होगी।
कबतक कर सकते हैं अप्लाई ?
आवेदन शुरू: 14 मई 2025
अंतिम तिथि: 17 जून 2025
संशोधन की आखिरी तारीख: 24 जून 2025
किन पदों के लिए जरूरी है PET?
PET परीक्षा पास करना अब कई सरकारी पदों के लिए जरूरी हो गया है। अगर आप निम्नलिखित पदों की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको PET देना होगा:
राजस्व लेखपाल
ग्राम पंचायत अधिकारी
वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक
आईटीआई अनुदेशक
सहायक बोरिंग टेक्नीशियन
एक्स-रे टेक्नीशियन
एग्रीकल्चर असिस्टेंट
जूनियर असिस्टेंट (राजस्व विभाग)
अकाउंटेंट और ऑडिटर
सर्वेयर (गन्ना विभाग)
यूपी एएनएम
मंडी परिषद संयुक्त संवर्ग
सम्मिलित तकनीकी सेवाएं
इन सभी Group C पदों पर आवेदन करने के लिए PET पास करना जरूरी है। बिना PET स्कोर के इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया जा सकता।
PET 2025 के लिए 10वीं पास होना अनिवार्य
PET 2025 के लिए 10वीं पास होने के साथ आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है। नियमों के मुताबिक, आरक्षित वर्गों को उनकी आयु में छूट का फायदा मिलेगा। PET स्कोर अब तीन साल तक मान्य रहेगा, जिससे अभ्यर्थियों हर साल परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी। इस बदलाव उम्मीदवारों के लिए एक वरदान शाबित होगी। इसकी वजह से उन्हें अच्छी तरह से तैयारी करने का भरपूर समय मिलेगा साथ ही उन पर मानसिक दबाव भी कम रहेगा।