जालौन टीचर के बेटे ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल एग्जाम में किया टॉप,
IAS बनना है सपना
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Yash Pratap Singh Tops High School Exams : जालौन जिले के छोटे से कस्बे उमरी से एक बड़ी कामयाबी की खबर सामने आई है। मोहल्ला गूंज निवासी यश प्रताप सिंह ने हाईस्कूल परीक्षा में जिले में टॉप कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। बता दें कि यूपी बोर्ड द्वारा घोषित हाईस्कूल परीक्षा परिणामों में यश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। उसकी इस उपलब्धि ने न केवल परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र को गर्व से भर दिया है।
यश, विनय कुमार सिंह और सुमन देवी के पुत्र हैं। उनके पिता विनय कुमार सिंह खुद शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत हैं और रसकेंद्री इंटर कॉलेज, उमरी में प्रिंसिपल के पद पर कार्य कर रहे हैं। यश की मां सुमन देवी एक गृहणी हैं, लेकिन बेटे की पढ़ाई में उनका योगदान बेहद महत्वपूर्ण रहा है। उन्होंने हर कदम पर यश का साथ दिया और पढ़ाई का बेहतर माहौल दिया।
यश ने माता-पिता और शिक्षकों को दिया सफलता का श्रेय
यश ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों को दिया। यश का कहना है कि वह हर दिन तय समय पर पढ़ाई करता था और मोबाइल जैसे ध्यान भटकाने वाले साधनों से दूरी बनाए रखता था। वह हमेशा किताबों से सीखता था और हर विषय को गहराई से समझने की कोशिश करता था। यश का सपना है कि वह एक दिन आईएएस अधिकारी बने और देश की सेवा करे। उसकी सोच और समर्पण ने यह साबित कर दिया है कि छोटे कस्बों से भी बड़े सपने पूरे किए जा सकते हैं, बस मेहनत और लगन की जरूरत होती है।
विद्यालय ने यश का फूल-मालाओं से किया स्वागत
वहीं दुसरी तरफ विद्यालय में यश की इस सफलता पर जश्न का माहौल है। स्कूल प्रिंसिपल समेत सभी शिक्षकों ने यश को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। छात्रों और स्टाफ ने फूल-मालाओं से उसका स्वागत किया। यश की यह सफलता न सिर्फ प्रेरणादायक है, बल्कि यह साबित करती है कि सच्ची मेहनत कभी बेकार नहीं जाती। ो