Delhi EV Policy 2.0: दिल्ली में 2026 से बंद होंगे पेट्रोल, डीजल और CNG थ्री-व्हीलर,
महिलाओं को मिलेगी खास सब्सिडी
15 days ago
Written By: NEWS DESK
दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में आज दिल्ली कैबिनेट की अहम बैठक होने वाली है, जिसमें नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति (Delhi EV Policy 2.0) पर फैसला लिया जा सकता है। इस पॉलिसी के लागू होने के बाद दिल्ली में पेट्रोल, डीजल और CNG वाहनों पर कई कड़े नियम लागू हो जाएंगे। वहीं इस दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिये भी महत्वपूर्ण कदम उठाये जाने हैं। जिसके तहत इलेक्ट्रिक वाहनों पर महिलाओं को सब्सिडी देने की भी तैयारी है। सरकार के इस कदम को महिला स्व्वालंबन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
2026 से थ्री-व्हीलर पर बैन
Delhi EV Policy 2.0 के ड्राफ्ट के मुताबिक, 15 अगस्त 2026 से दिल्ली में पेट्रोल, डीजल और CNG से चलने वाले थ्री-व्हीलर की बिक्री पूरी तरह बंद कर दी जाएगी। इसके पीछे सरकार का उद्देश्य राजधानी में बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण पाना और इलेक्ट्रिक वाहनों का दायरा बढ़ाना है।
महिलाओं को इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सब्सिडी
इस नई नीति में महिलाओं के लिए खास योजना भी शामिल की गई है। महिलाओं को इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदने पर 36,000 रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी। वहीं, पुरुषों के लिए यह सब्सिडी 30,000 रुपये तक हो सकती है। सरकार का कहना है कि इससे महिलाएं सशक्त होंगी और ईवी अपनाने के लिए प्रेरित होंगी।
पेट्रोल और CNG बाइक पर भी लगेगा प्रतिबंध
नई ईवी नीति के तहत सिर्फ थ्री-व्हीलर ही नहीं, बल्कि पेट्रोल और CNG से चलने वाली बाइक्स पर भी 15 अगस्त 2026 से रोक लगाई जाएगी। सरकार का लक्ष्य है कि 2027 तक दिल्ली की 95% गाड़ियां इलेक्ट्रिक हो जाएं।
तीसरी कार इलेक्ट्रिक नहीं तो रजिस्ट्रेशन नहीं
दिल्ली सरकार ने पॉलिसी में एक और बड़ा प्रावधान किया है। अगर किसी व्यक्ति के पास पहले से दो पेट्रोल या डीजल कारें हैं, तो तीसरी कार सिर्फ इलेक्ट्रिक ही होनी चाहिए, वरना उसका रजिस्ट्रेशन नहीं होगा।
10 साल पुराने CNG ऑटो स्क्रैप या कन्वर्ट
इस पॉलिसी के तहत 15 अगस्त 2025 तक जो CNG ऑटो 10 साल पुराने हो जाएंगे, उन्हें या तो स्क्रैप करना होगा या इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट कराना अनिवार्य होगा। इससे पुराने और ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर भी लगाम लगेगी।