पहलगाम हमले पर फारूक अब्दुल्ला बिफरे,
बोले—ऐसी कार्रवाई हो कि फिर हिम्मत न करे पाक
1 days ago
Written By: NEWS DESK
Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए साफ किया है कि अब बातचीत का कोई मतलब नहीं रह गया है। उनका कहना है कि पाकिस्तान ने इंसानियत की हत्या की है और अब उसे कठोर सजा मिलनी चाहिए।
फारूक अब्दुल्ला बोलें—हम एकजुट होकर देंगे इसका करारा जवाब
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “यह बेहद दुखद है कि हमारा पड़ोसी आज भी यह नहीं समझता कि उसने कितनी बड़ी क्रूरता की है। आतंकवाद को बढ़ावा देकर पाकिस्तान यह सोचता है कि वह हमें कमजोर कर सकता है। लेकिन उसे यह गलतफहमी अब दूर कर लेनी चाहिए। हम पाकिस्तान में नहीं जाएंगे, बल्कि एकजुट होकर इसका करारा जवाब देंगे।”
टू-नेशन थ्योरी को किया था रिजेक्ट
फारूक बोलें कि हम जब 1947 में उनके साथ नहीं गए तो आज क्यों जाएंगे। हम लोग वर्तमान में भी पाकिस्तान की टू नेशन थ्योरी मानने को रेडी नहीं हैं। हमारे देश में हर धर्म के लोग (हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई) एक हैं। उन्हें लगता है कि इस तरह वह हम लोगों को कमजोर कर देंगे। लेकिन ऐसा नहीं है। हम लोग और मजबत होंगे।
बातचीत नहीं, अब ज़रूरी है निर्णायक कदम
फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा कि वह हमेशा से भारत-पाकिस्तान के बीच संवाद के पक्षधर रहे हैं, लेकिन इस हमले ने सारी सीमाएं पार कर दी हैं। “जब निर्दोष लोग मारे जाते हैं, उनके परिवार बर्बाद हो जाते हैं, तब बातचीत की बात करना बेइंसाफी होगी। अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान को एक ऐसा जवाब दिया जाए जिससे वह फिर किसी आतंकी हरकत की हिम्मत न कर सके।”
ऐसी कार्रवाई हो ताकि दोबारा ऐसी घटना न हो
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि भारत अब सिर्फ बालाकोट की तरह कार्रवाई नहीं चाहता, बल्कि पाकिस्तान को सबक सिखाने वाली कार्रवाई चाहता है। ताकि पाकिस्तान दोबारा ऐसी हरकत करने के बारे में सोचे भी मत। पाक को इंटरनेशनल लेवल पर बेनकाब करना होगा। आतंक को शह देने वाली उसकी पॉलिसी को उजागर करना होगा।