7 साल की उम्र में बनाया गेम, मां-बाप की मदद से बेचा, 15 साल में बना करोड़पति,
जानें इस बच्चे की पूरी कहानी
22 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Viral News: अमेरिका के सिएटल का रहने वाला 15 वर्षीय एलेक्स बटलर अपने उम्र के बच्चों से बिल्कुल अलग है। जहां ज्यादातर बच्चे पढ़ाई, खेल-कूद या वीडियो गेम में लगे रहते हैं, वहीं एलेक्स ने सिर्फ 7 साल की उम्र में एक कार्ड गेम टाको वर्सेस बरीटो (Taco vs. Burrito) बनाया। इस गेम की सफलता ने उसे करोड़पति बना दिया। बचपन से ही क्रिएटिव और नए-नए खेल बनाने वाला एलेक्स अपने माता-पिता के साथ मिलकर इस गेम को बाजार में लाने में जुट गया।
परिवार की मदद से हकीकत बनी कल्पना
एलेक्स के माता-पिता लेस्ली पियर्सन और मार्क बटलर ने बेटे के इस आइडिया को गंभीरता से लिया। उन्होंने एक क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म के जरिए गेम के प्रोडक्शन के लिए लगभग 25,000 डॉलर (करीब 20 लाख रुपये) जुटाए। इसके बाद उन्होंने Hot Taco Inc. नाम से कंपनी बनाई और गेम को अमेज़न पर 20 डॉलर की कीमत में बेचना शुरू किया। गेम की लोकप्रियता इतनी बढ़ी कि 2018 तक यह अमेज़न पर नंबर 1 बेस्टसेलर बन गया। उसी साल परिवार की कमाई करीब 1.1 मिलियन डॉलर (लगभग 9 करोड़ रुपये) तक पहुंच गई।
करोड़ों की डील में हुआ गेम का सौदा
बता दें कि समय के साथ, एलेक्स ने Taco vs. Burrito को अमेरिकी कंपनी PlayMonster को बेच दिया। डील की रकम सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह करोड़ों डॉलर में हुई। एलेक्स ने कहा कि उनके लिए यह भावनात्मक नहीं था, बल्कि वह ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहते थे। परिवार ने बताया कि अभी पैसे का इस्तेमाल क्या होगा, इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है, लेकिन एलेक्स की नजर एक लैम्बोर्गिनी कार पर है।
डिजिटल युग में युवाओं की नई सोच
रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका में लगभग हर पांच में से दो किशोर ऑनलाइन कमाई करना सीख रहे हैं। पहले बिजनेस शुरू करने के लिए कई बाधाओं का सामना करना पड़ता था, लेकिन आज केवल स्मार्टफोन और इंटरनेट की मदद से भी बच्चे अपने आइडिया को बड़ा कर सकते हैं। एलेक्स की कहानी इस बात का उदाहरण है कि सही दिशा और मेहनत से कैसे कोई भी छोटा बच्चा बड़े सपने पूरे कर सकता है।