26/11 के नायक तुकाराम ओंबले के सम्मान में बनेगा भब्य स्मारक,
13.46 करोड़ रुपये की मंजूरी दी
1 months ago
Written By: News Desk
देश में दिल दहला देने वाले 26/11 हमले के बाद अद्भय साहस का परिचय देते हुए अपनी जान न्योछावर कर आतंकी अजमल कसाब को जिंदा पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वीर सहायक उप-इंस्पेक्टर तुकाराम ओंबले के सम्मान में महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार उनके सम्मान में एक भव्य स्मारक बनाने जा रही है, जिसके लिए 13.46 करोड़ रुपये की धनराशि को मंजूरी दी गई है। सरकार यह स्मारक सतारा जिले के मौजे केडंबे गांव में बनाने वाली है और इसके लिए राशि का 20 प्रतिशत यानी 2.70 करोड़ रुपये जारी भी कर दिए गए हैं।
आशोक चक्र के बाद दूसरा सम्मान
मुंबई पुलिस में सहायक उप-इंस्पेक्टर तुकाराम ओंबले को 2008 के हमले में शहादत के बाद आशोक चक्र से सम्मानित किया गया था। हमले में तुकाराम आतंकियों की गोली से घायल हो गए थे, जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। अब महाराष्ट्र सरकार उनके सम्मान में एक भव्य स्मारक बनाने जा रही है, जिसे उनके प्रति दूसरा सम्मान माना जा रहा है।
जान देकर जिंदा पकड़ा था कसाब
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 26 नवंबर 2008 को मुंबई पर 10 पाकिस्तानी आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें 166 लोग मारे गए थे। इस दौरान दो आतंकी छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (CST) स्टेशन पर अंधाधुंध गोलीबारी कर रहे थे। तुकाराम ने अपनी जान की परवाह किए बिना आतंकी अजमल कसाब की AK-47 रायफल को पकड़ लिया था। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में दूसरा आतंकी अबू-इस्माइल मारा गया और पुलिस ने कसाब को जिंदा पकड़ लिया था, जिससे हमले की पूरी साजिश का पर्दाफाश हो सका था। इस हमले में आतंकी कसाब की गोली से तुकाराम शहीद हो गए थे, जिसके लिए उन्हें आशोक चक्र से सम्मानित किया गया था।