मुंबई में 10 साल की मासूम से दरिंदगी,
पुलिस ने आरोपी को दबोचा
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली माया नगरी मुंबई से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक 10 साल की मासूम को कथित तौर पर दरिंदगी का शिकार बनाया गया है। वहीं घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी युवक को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बगीचे में ले जाकर किया रेप
पुलिस के अनुसार मुंबई के टॉप हिल इलाके में गत 20 से 26 जुलाई के बीच इस वारदात को अंजाम दिया गया था। घटना के समय बच्ची अपने भाई के साथ घर के बाहर खेल रही थी। तभी आरोपी वहां पहुँचा और दोनों को बहला-फुसलाकर अपने साथ बगीचे में ले गया और उसके भाई को नाश्ता लेने बाहर भेज दिया। जिसके बाद मौके का फायदा उठाकर आरोपी ने कथित तौर पर नाबालिग के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया।
दी जान से मारने की धमकी
वहीं पीडिता की माँ ने पुलिस को दी गई तहरीर में यह आरोप लगाया है कि, घटना के बाद आरोपी ने पीड़िता को किसी से कुछ भी बताने की सूरत में जान से मारने की धमकी भी दी। जिससे पीड़िता सहम गई। लेकिन जोर देने पर उसने इसकी जानकारी अपनी माँ को दी।
आरोपी ने कुबूला जुर्म
वहीं तहरीर मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मामले में आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पत्रकारों से बातचीत में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह बताया है कि, पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है। जिसके बाद उसे कोर्ट भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।