गेट पर चढ़े AAP सांसद संजय सिंह, फारुख अफ्दुल्लाह से हुए रूबरू,
कैमरे में कैद हुआ सियासी ड्रामा
8 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
जम्मू-कश्मीर में आज सियासी हलचल तेज रही, जब आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह और विधायक इमरान हुसैन को हाउस अरेस्ट में रखा गया। पुलिस ने उनके गेस्ट हाउस के बाहर ताला लगाकर उन्हें बाहर निकलने से रोक दिया। जिसके बाद संजय सिंह गेट पर चढ़ गए...
फारुख अब्दुल्ला से नहीं हो सकी मुलाकात
वहीं हाउस अरेस्ट की खबर सुनकर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला भी संजय सिंह से मिलने पहुंचे। लेकिन गेस्ट हाउस का गेट बंद होने के कारण दोनों को दूर से ही एक-दूसरे को देखना पड़ा। इस अनोखी स्थिति ने कश्मीर की सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना दिया।
हाउस अरेस्ट का कारण
AAP सांसद संजय सिंह मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के बाद हो रहे प्रदर्शन और PSA के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चुने हुए जनप्रतिनिधि के साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार नहीं किया जा सकता। उनका कहना था कि मेहराज मलिक पर PSA लगाना तानाशाहीपूर्ण कार्रवाई है।
संजय सिंह का बयान
संजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “कल अरविंद केजरीवाल के कहने पर मैं जम्मू-कश्मीर आया था। लोकतंत्र के चुने हुए जनप्रतिनिधि को इस तरह रोका नहीं जाना चाहिए। PSA का इस्तेमाल केवल उत्पीड़न के लिए नहीं होना चाहिए।”
सियासी माहौल पर असर
इस हाउस अरेस्ट और प्रेस कॉन्फ्रेंस के रोकने की घटना ने जम्मू-कश्मीर में सियासी हलचल और बढ़ा दी है। राजनीतिक पार्टियां और नागरिक इस कदम पर विरोध दर्ज करा रहे हैं, जिससे कश्मीर में तनावपूर्ण माहौल बन गया है।