महादेव के बाद ऑपरेशन शिव शक्ति को भी मिली सफलता….
सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी किए ढेर…
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
जम्मू-कश्मीर की घाटी में एक बार फिर आतंक के खिलाफ भारतीय सेना की कठोर कार्रवाई जारी है। घाटी में लगातार आतंकियों के मंसूबों को नाकाम करने के लिए सेना ने एक के बाद एक ऑपरेशन छेड़ रखे हैं। हाल ही में दाचीगाम में संपन्न हुए ‘ऑपरेशन महादेव’ के बाद अब पुंछ सेक्टर में बुधवार को 'ऑपरेशन शिवशक्ति' की शुरुआत की गई, जिसने शुरू होते ही बड़ी सफलता हासिल कर ली है। इस दौरान सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है।
सेना और पुलिस ने की घेराबंदी
सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास संदिग्ध गतिविधियों को देखते ही तुरंत घेराबंदी की गई। यह ऑपरेशन बुधवार को शुरू हुआ जब सैनिकों ने पुंछ सेक्टर में LoC पर हलचल महसूस की। शक के आधार पर इलाके की घेराबंदी की गई और थोड़ी ही देर में मुठभेड़ शुरू हो गई।
लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी ढेर
बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी मारे गए। भारतीय सेना की त्वरित और सटीक कार्रवाई ने न सिर्फ आतंकियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया, बल्कि भविष्य की किसी भी घुसपैठ की कोशिश को भी चेतावनी दे दी है।
सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
सेना की ओर से व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई नियंत्रण रेखा के उस पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों के खिलाफ की गई। आतंकियों से तीन हथियार भी बरामद किए गए हैं। सेना और पुलिस को यह सफलता खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के बाद मिली। अभी भी पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई और आतंकी या उनके मददगार आसपास न छिपे हों।