पाक की हार के बाद पाकिस्तानी फैन ने पहन ली भारत की जर्सी...
जमकर लगाए ठुमके...वीडियो हुआ वायरल
4 days ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए एशिया कप 2025 मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस हाईवोल्टेज मैच में गेंद और बल्ले से भारतीय खिलाड़ियों ने दबदबा बनाया, वहीं स्टेडियम में मौजूद एक पाकिस्तानी फैन का अनोखा अंदाज़ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।
मैच का हाल टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने उनकी एक न चली। शाहीन अफरीदी ने जरूर 16 गेंदों पर ताबड़तोड़ 33 रन बनाए, वरना टीम 100 रन तक भी मुश्किल से पहुंच पाती। पाकिस्तान की पूरी टीम 127 रनों पर सिमट गई। जवाब में भारत ने लक्ष्य को 15.5 ओवरों में आसानी से हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 रन की पारी खेली, जबकि कुलदीप यादव ने 3 विकेट झटककर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।
पाकिस्तानी फैन का अनोखा अंदाज़ मैच के दौरान जब भारत जीत की दहलीज पर था और सूर्यकुमार यादव क्रीज़ पर मौजूद थे, तब स्टेडियम में बैठे एक पाकिस्तानी समर्थक ने सबको चौंका दिया। वह पूरे मैच में पाकिस्तान की जर्सी पहनकर अपनी टीम को सपोर्ट कर रहा था, लेकिन जैसे ही भारत की जीत करीब आई, उसने पाकिस्तान की जर्सी के ऊपर टीम इंडिया की जर्सी पहन ली और खुशी से नाचने लगा। उसका यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और भारतीय फैन्स के बीच खूब शेयर किया जा रहा है।
आगे का सफर ग्रुप 'ए' में शामिल भारत ने अब तक अपने दोनों मैच- यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ जीते हैं। अब टीम इंडिया 19 सितंबर को अबू धाबी में ओमान के खिलाफ ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खेलेगी। इस जीत के साथ भारत का सुपर-4 में पहुंचना लगभग तय हो चुका है। भारत की जीत के साथ-साथ पाकिस्तानी फैन का यह नाचता हुआ वीडियो भी क्रिकेट प्रेमियों के बीच लंबे समय तक याद किया जाएगा।