आसिम मुनीर की परमाणु धमकी के बाद भारत ने अमेरिका-पाक दोनों को लपेटा…
पाकिस्तान को दिया करारा जवाब…
20 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर द्वारा अमेरिका से भारत को दी गई परमाणु धमकी पर भारत सरकार ने सख्त प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय ने इसे पाकिस्तान की “पुरानी गैरजिम्मेदाराना नीति” करार देते हुए कहा कि इस तरह के बयान न केवल क्षेत्रीय बल्कि वैश्विक सुरक्षा को भी खतरे में डालते हैं। इस दौरान भारत ने अमेरिका को भी आड़े हाथों लिया है।
अमेरिका पर भी साधा निशाना
भारत सरकार ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि यह बयान अमेरिका जैसे मैत्रीपूर्ण राष्ट्र की धरती से दिया गया। सरकारी बयान में कहा गया कि इससे पाकिस्तान की परमाणु कमान और नियंत्रण की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं। भारत पहले ही साफ कर चुका है कि वह “परमाणु ब्लैकमेलिंग” बर्दाश्त नहीं करेगा और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा।
पाकिस्तान को गंभीर चेतावनी
सरकारी सूत्रों ने कहा कि आसिम मुनीर की धमकी पाकिस्तान के गैरजिम्मेदाराना रवैये को दर्शाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान में लोकतंत्र का अभाव है और सेना ही वहां पूरी तरह से नियंत्रण में है। इसके साथ ही, नॉन-स्टेट एक्टर के हाथों में परमाणु हथियार होना पूरे विश्व के लिए बेहद खतरनाक है।
मुनीर की धमकी के शब्द
अमेरिका के टैम्पा में एक डिनर के दौरान फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने कहा कि अगर पाकिस्तान को भारत से अस्तित्व का खतरा महसूस हुआ, तो वह “आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेगा।” उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान भारत के सिंधु नदी पर बांध बनने का इंतजार करेगा और फिर दस मिसाइलों से उन्हें नष्ट कर देगा। साथ ही कहा कि उनके पास मिसाइलों की कोई कमी नहीं है।
आधिकारिक अमेरिकी दौरा
आसिम मुनीर इन दिनों अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर हैं। वे यूनाइटेड स्टेट्स सेंट्रल कमांड (CENTCOM) के कमांडर माइकल कुरिला के विदाई समारोह में शामिल हुए। गौरतलब है कि कुरिला ने अपने कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान को आतंकवाद से लड़ाई में एक महत्वपूर्ण साझेदार बताया था।